मुंबई: विजय देवरकोंडा और अनन्या पांडे स्टारर फिल्म 'लाइगर' (Liger Ott Release) भले ही बॉक्स ऑफिस पर कमाल नहीं दिखा सकी, मगर फिल्म अब ओटीटी पर कमाल दिखाने को तैयार है. मतलब कि दर्शक 25 अगस्त 2022 को रिलीज हुई फिल्म को अब ओटीटी प्लेटफॉर्म के जरिए जल्द ही घर बैठे देख सकेंगे.
बता दें कि कुल 66 करोड़ रुपये का बिजनेस करने वाली विजय देवरकोंडा और अनन्या पांडे स्टारर फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म पर 22 अगस्त 2022 यानि आज मध्य रात को ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज हो रही है. लाइगर डिजिटल प्लेटफॉर्म पर हिंदी के साथ ही चार भाषाओं में रिलीज हो रही है. इन भाषाओं में मलयालम, कन्नड़ और तमिल भी शामिल है.