हैदराबाद:बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे ने अपनी नई फिल्म 'खो गए हम कहां' की शूटिंग पूरी कर ली है. अनन्या ने अपने एक सोशल मीडिया पर पोस्ट के जरिए इसकी जानकारी दी है. अनन्या ने फिल्म में अपने को-एक्टर्स संग तस्वीरें शेयर कर यह जानकारी साझा की हैं.
अनन्या ने शेयर किया इमोशनल पोस्ट
सोशल मीडिया पर एक लंबा चौड़ा नोट शेयर कर अनन्या पांडे ने लिखा है, मेरे बॉय..हमनें एक मूवी बना ली..यह है 'खो गए हम कहां' जिसकी शूटिंग पूरी हो गई है, जबरदस्त और शानदार और कैथार्टिक अनुभव, मुझे नहीं पता था कि एक बार कई लोगों को प्यार कर पाऊंगी, लेकिन मैं जो महसूस करती हूं, वो मैंने हर दिन सेट पर महसूस किया, फिल्म से जुड़ हर मेंबर का धन्यवाद'.
अनन्या ने आगे लिखा है, 'इस रोल के लिए मुझे चुनने के लिए धन्यवाद, सेट पर बहुत अच्छे और उर्जा से भरे सहयोगी की वजह से हो पाया, मैं आशा करती हूं, कि आपको को गर्व महसूस कराऊंगी'.