दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

अनन्या पांडे ने रूमर्ड बॉयफ्रेंड आदित्य रॉय कपूर को दुनिया के सामने विश किया बर्थडे, हाथ से बनाकर भेजा दिल - Aditya Roy Kapur birthday

Ananya Panday and Aditya Roy Kapur : अनन्या पांडे ने देर सवेर अपने रूमर्ड बॉयफ्रेंड को आखिरकार दुनिया के सामने बर्थडे विश कर ही दिया है. इतना ही नहीं एक्ट्रेस ने आदित्य को हार्ट भी भेजा है.

Ananya Panday and Aditya Roy Kapur
अनन्या पांडे

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 16, 2023, 4:48 PM IST

Updated : Nov 16, 2023, 5:18 PM IST

मुंबई : 'आशिकी 2' फेम एक्टर आदित्य रॉय कपूर आज 16 नवंबर को 38 साल के हो गए हैं. आदित्य को उनके रिश्तेदार, सेलेब्स और फैंस जन्मदिन पर प्यार के साथ बधाई भेज रहे हैं. इस खास मौके पर आदित्य को उनकी रूमर्ड गर्लफ्रेंड अनन्या पांडे ने भी बर्थडे विश किया है. अनन्या ने आज आदित्य के लिए समय निकालकर उनके नाम एक बर्थडे पोस्ट किया है. इस विशेज पोस्ट में अनन्या ने आदित्य की एक अनदेखी फोटो शेयर की है. इस तस्वीर में आदित्य को पेड़ के नीचे खड़ा होते देखा जा रहा है.

अनन्या पांडे का पोस्ट

अनन्या पांडे का आया आदि पर प्यार

अनन्या पांडे ने हाल ही में अपना 25वां जन्मदिन मालदीव के सोनेवा बीच पर इन्जॉय किया था. कथिततौर पर आदित्य उनके साथ थे, हालांकि अनन्या ने आदित्य संग अपने बर्थडे सेलिब्रेशन की कोई तस्वीर शेयर नहीं की थी, लेकिन अनन्या ने अपनी तस्वीरें जरूर फैंस संग शेयर की थी.

अब मालदीव के इसी बीच से अनन्या ने रूमर्ड बॉयफ्रेंड आदित्य रॉय कपूर की एक तस्वीर शेयर की है. इस तस्वीर में आदित्य एक पेड़ के नीचे लेटे खड़े हुए हैं. देखा जाए तो ऐसी तस्वीर तब क्लिक होती है, जब कोई उसे लेटकर क्लिक करे. कहना गलत नहीं होगा कि अनन्या ने ही यह तस्वीर क्लिक की है. इस तस्वीर को शेयर कर अनन्या ने लिखा है, हैप्पी बर्थडे AD और हाथ से बना एक हार्ट भी शेयर किया है.

बता दें, अनन्या और आदित्य मौजूदा साल में ही रिलेशनशिप में आये हैं. कपल को यूरोप वेकेशन पर पहली बार साथ में स्पॉट किया गया था. यहां से कपल की हाथों में हाथ डाले तस्वीरें वायरल हुई थी, जिसके बाद से यह मान लिया गया था, अनन्या को भी उनका बॉय मिल गया है.

क्या साथ में करेंगे फिल्म?

खैर, अनन्या और आदित्य को भी अभी तक किसी भी फिल्म में साथ नहीं देखा गया है. भविष्य में इस जोड़ी को लेकर फिल्म बनाने की संभावना है. कपल के वर्कफ्रंट की बात करें तो अनन्या पांडे के 25 अगस्त 2023 को आयुष्मान खुराना के साथ फिल्म ड्रीम गर्ल 2 में नजर आई थीं. वहीं, आदित्य को पिछली बार नाइट मैनेजर 2 में देखा गया था.

आदित्य- अनन्या के अपकमिंग प्रोजेक्ट

बता दें, अनन्या को अब अर्जुन वरेन सिंह की फिल्म 'खो गए हम कहां' में देखा जाएगा. इस फिल्म की रिलीज डेट 16 फरवरी 2024 है. फिल्म में अनन्या के साथ गली बॉय और दीपिका पादुकोण संग फिल्म गहराईयां के एक्टर सिद्धांत चतुर्वेदी और एक्टर आदर्श गौरव अहम रोल में होंगे. वहीं, आदित्य रॉय कपूर की अपकमिंग फिल्मों में अनुराग बसु की 'मेट्रो इन दिनों' हैं, जिसमें उनके साथ सारा अली खान, पंकज त्रिपाठी, फातिमा सना शेख और कोंकणा सेन नजर आएंगी. यह फिल्म 29 मार्च 2024 को रिलीज होगी.

ये भी पढे़ं : Aditya-Ananya: स्पेन के बाद पुर्तगाल पहुंचे आदित्य रॉय और अनन्या पांडे, एक-दूसरे की आंखों में डूबे दिखे रूमर्ड कपल
Last Updated : Nov 16, 2023, 5:18 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details