मुंबई:बॉलीवुड के गलियारों में इन दिनों गणेश उत्सव का माहौल छाया हुआ है. सेलेब्स ढोल-नगाड़े के साथ बप्पा का स्वागत कर रहे हैं. इतना ही नहीं, बॉलीवुड के सितारे अपने गणपति की झलक भी फैंस संग साझा कर रहे हैं. इस शुभ अवसर पर, बॉलीवुड स्टार किड अनन्या पांडे ने अपने 'विसर्जन पार्टनर्स' की एक झलक सोशल मीडिया पर साझा की है. ये 'विसर्जन पार्टनर्स' कोई और नहीं बल्कि बीएफएफ सुहाना खान और नव्या नवेली नंदा हैं.
अनन्या पांडे ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम स्टोरी पर गणपति विसर्जन की तस्वीर साझा की है. तस्वीर में उन्हें विसर्जन पार्टनर्स और बीएफएफ सुहाना खान और नव्या नवेली नंदा के साथ देखा जा सकता है. तीनों स्टार किड्स ट्रे़डिशनल आउटफिट में नजर आ रही हैं. अनन्या ने जहां ऑरेंज और व्हाइट कलर का सूट पहन रखा है, वहीं शाहरुख खान की लाडली लाइट पिंक कलर का खूबसूरत आउटफिट कैरी किया हुआ है. जबकि अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या ने इस खास दिन के लिए डार्क पिंक कलर के सूट को चुना है.