मुंबई :बी-टाउन में एक बार फिर शादी में ग्लैमर का तड़का लग रहा है. इन दिनों बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे की कजिन अलाना पांडे की शादी चर्चा में हैं. ऐसे में वेडिंग फेस्टिविटिज चल रही हैं. बीते दिन अलाना की मेहंदी सेरेमनी की तस्वीरों से सोशल मीडिया पर बज बना रहा और आज 15 मार्च को अलाना की संगीत सेरेमनी है, जहां अनन्या पांडे ने अपने लहंगे लुक से एक बार फिर महफिल लूट ली है. इससे पहले अनन्या ने मेहंदी सेरेमनी में अपने लुक से पार्टी में चार चांद लगा दिए थे. संगीत सेरेमनी में भी अनन्या लहंगा पहनकर पहुंची हैं, लेकिन इस बार वह और भी ज्यादा सुंदर दिख रही हैं.
अनन्या पांडे लाइट पीच रंग का लहंगा पहने हुए हैं. बालों को खूबसूरत फूलों से बांधा हुआ है. वहीं, अनन्या का मेकअप इस लहंगे पर काफी रिच लुक दे रहा है. अनन्या अपनी फिल्मों से कम और अपने ग्लैमर अंदाज से ज्यादा चर्चा में बनी रहती हैं.