मुंबई : ड्रीम गर्ल 2 की हसीना अनन्या पांडे ने एक बार फिर सोशल मीडिया का पारा हाई कर दिया है. अनन्या ने पिंक बिकिनी पहन अपना हॉट बार्बी लुक फ्लॉन्ट किया है. पिंक बिकिनी में अनन्या पांडे का हॉट बॉर्बी लुक इंटरनेट पर तबाही मचा रहा है. अनन्या के फैंस का सवाल यह है कि आखिर अनन्या पांडे कहां इतने हॉट अंदाज में और किसके साथ हॉलिडे इन्जॉय कर रही हैं. दरअसल, अनन्या ने खुद अपनी इन तस्वीरों से सोशल मीडिया पर गदर मचाने का काम किया है. अब फैंस बेचैन हैं आखिर अनन्या हैं कहां?. चलिए चिंता मत कीजिए हम बताते हैं आखिर अनन्या अपनी अपकमिंग फिल्म ड्रीम गर्ल 2 की रिलीज से पहले कहां हैं.
कहां और किनके साथ हैं अनन्या पांडे?
बता दें, अनन्या पांडे इन दिनों स्पेन के Ibiz में हॉलिडे इन्जॉय कर रही हैं. अनन्या ने अपनी बॉर्बी थीम में अपनी कई तस्वीरें शेयर की हैं. अनन्या ने समुद्र के बीच से हॉट बार्बी लुक में अपनी शानदार तस्वीरों से इंटरनेट पर तबाही मचाने का काम किया है. अनन्या पिंक रंग की बिकिनी में दिख रही हैं और जमकर अपनी बोल्डनेस का नजारा दिखा रही हैं.