हैदराबादःअभिनेता चंकी पांडे इन दिनों अपने पूरे परिवार के साथ थाईलैंड में पिकनिक मना (chunky pandey family picnic in thailand) रहे हैं. अनन्या पांडे ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से परिवार की फोटोज शेयर (Ananya Panday shared photos) की हैं. फोटोज में पिता चंकी पांडे, मां भावना पांडे और बहन रिसा के साथ फैमिली ट्रिप एन्जॉय कर रही हैं.
तस्वीरों में अनन्या पांडे काले रंग की खूबसूरत ब्लैक स्पेगेटी टॉप पहनी हुई हैं, जबिक, उनकी मां भावना को ग्रीन और ब्लैक कलर की ड्रेस में देखा जा सकता है. चंकी पांडे एक फ्लोरल शर्ट और सफेद पैंट में हैं. वहीं, अनन्या की बहन रिसा, एक प्रिंटेड टी-शर्ट और जींस में हैं. बता दें कि हाल ही में अनन्या पांडे अपनी बहन रिसा पांडे से मिली हैं. रिसा पांडे अपनी पढ़ाई के लिए विदेश में रहती हैं. अनन्या ने रिसा के साथ ली फोटो को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, 'लव ऑफ माय लाइफ'. (love of my life)
इससे पहले भी अनन्या पांडे ने थाईलैंड के फेवरेट टूरिज्म प्लेस फुकेट (phuket) से अपनी नई तस्वीरें शेयर की हैं. उन्होंने थाईलैंड में ही क्रिसमस और न्यू ईयर सेलिब्रेट किया. अनन्या ने फुकेत में नए साल की शुरुआत की. वह लगातार अपने फैंस के लिए सोशल मीडिया के जरिए फोटोज शेयर करती रहती हैं. इस दौरान उन्होंने अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या नवेली नंदा के साथ भी फोटो शेयर की है. नए साल पर अनन्या ने थाईलैंड के फुकेत में जमकर मस्ती की.
गौरतलब है कि अनन्या पांडे ने आखिरी बार फिल्म 'लाइगर' में साउथ एक्टर विजय देवरकोंडा (South actor Vijay Deverakonda) के साथ स्क्रीन शेयर किया था. वह अपनी अपकमिंग फिल्म ड्रीम गर्ल 2 में आयुष्मान खुराना के साथ नजर आएंगी. फिल्म में परेश रावल, अभिषेक बनर्जी, राजपाल यादव, असरानी, विजय राज, सीम पाहवा और अन्नू कपूर भी होंगे. फिल्म का निर्देशन राज शांडिल्य द्वारा किया जा रहा है.
ये भी पढ़ेंः Hailey Bieber Nepo Baby: हैली बीबर ने फ्लॉन्ट किया 'नेपो बेबी', आलिया भट्ट ने इस तरह बढ़ाई हलचल