PHOTOS : रूमर्ड बॉयफ्रेंड आदित्य रॉय कपूर संग मालदीव में बर्थडे मना रहीं अनन्या पांडे!, सामने आईं तस्वीरें - आदित्य रॉय कपूर अनन्या पांडे
Ananya Panday Birthday : अनन्या पांडे मालदीव में अपना 25वां बर्थडे अपने रूमर्ड बॉयफ्रेंड आदित्य रॉय कपूर संग सेलिब्रेट कर रही हैं. एक्ट्रेस ने खुद मालदीव से तस्वीरें शेयर की हैं.
हैदराबाद : अनन्या पांडे आज 30 अक्टूबर को अपना 25वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं. इस खास मौके पर अनन्या को सुहाना खान, शनाया कपूर और नव्या नंदा बेस्टी समेत कई एक्ट्रेस ने जन्मदिन की बधाई दी है. वहीं, बर्थडे पर अनन्या को अपने माता-पिता भावना पांडे और चंकी पांडे से भी ढेर सारे प्यार के साथ खूब आशीर्वाद मिला है. अनन्या पांडे इस बात को लेकर भी चर्चा में हैं कि वह अपना 25वां बर्थडे अपने रूमर्ड बॉयफ्रेंड और एक्टर आदित्य रॉय कपूर संग मनाएंगी. लगता है अब यह खबरें सच हो रही हैं, क्योंकि अनन्या ने मालदीव से अपने बर्थडे सेलिब्रेशन की तस्वीरें शेयर की हैं.
आदित्य संग बर्थडे मना रहीं अनन्या
अनन्या पांडे ने अपनी तस्वीरें शेयर कर लिखा है, परफेक्ट बर्थडे मॉर्निंग, वहीं, दूसरी तस्वीर में अनन्या पांडे प्लेट में रखे तो बन की तस्वीर शेयर की है, जिस पर लिखा है हैप्पी बर्थडे'. कहना गलत नहीं होगा कि यह आदित्य रॉय कपूर ने यह सब प्लान किया हो. बता दें, अनन्या इस वक्त मालदीव के सोनेवा जानी बीच पर हैं, हो सकता है कि आदित्य रॉय कपूर भी उनके साथ में हैं.
अनन्या पांडे ने शेयर कीं तस्वीरें
एक-दूजे को डेट कर रहे आदित्य-अनन्या
क्योंकि आदित्य और अनन्या हाल ही में मालदीव के लिए रवाना हुए थे. बता दें, आदित्य और अनन्या को कई बार एक साथ डेट करते हुए स्पॉट किया गया है. जिसके बाद से बी-टाउन में कपल के अफेयर की चर्चा जोरों पर है. हालांकि आदित्य- अनन्या ने अभी तक अपनी रिलेशनशिप पर कोई रिएक्शन नहीं दिया है.