दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

मुकेश अंबानी के घर छोटी बहू लाने की तैयारी, बेटे अनंत अंबानी का राधिका मर्चेंट संग हुआ रोका - अनंत राधिका मर्चेंट रोका सेरेमनी

Anant Ambani and Radhika Merchants Roka: जियो के मालिक मुकेश अंबानी के घर अब छोटी बहू लाने की पूरी तैयारी है, क्योंकि उनके छोटे बेटे अनंत अंबानी का राधिका मर्चेंट संग रोका हो गया है.

Ananat Ambani
अनंत अंबानी

By

Published : Dec 29, 2022, 4:08 PM IST

Updated : Dec 29, 2022, 4:36 PM IST

हैदराबाद :देश के सबसे धनाढ्य बिजनेसमैन में से एक और रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के मालिक मुकेश अंबानी के घर एक बार फिर खुशियों की महफिल सजी गई है. दरअसल, बड़े बेटे और बेटी के बाद अब मुकेश के छोटे बेटे अनंत अंबानी की दुल्हन लाने की तैयारी का पहला स्टेप पूरा हो गया है. जी हां, अनंत अंबानी का राधिका मर्चेंट के साथ राजस्थान के नाथद्वारा में श्रीनाथजी मंदिर में रोका हो गया है. अब अंबानी परिवार में दूसरी बहू दस्तक देने जा रही है. पूरी अंबानी फैमिली इस मौके पर बेहद खुश नजर आई और जल्द ही वह अनंत की बारात लेकर राधिका के घर पहुंचने वाली है.

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट

भाई के रोका में अमेरिका से आई बहन ईशा

बता दें, हाल ही में मुकेश अंबानी की इकलौती बेटी ईशा अंबानी मां बनने के एक महीने बाद अमेरिका से मायके (मुंबई) आई थीं. ईशा को नवंबर में जुड़वां बच्चे हुए थे और बेटी के मां के रूप में पहली बार घर आने पर अंबानी परिवार की खुशी सातवें आसमान नजर आई थी. ईशा भी अपने जुड़वां बच्चों संग भाई के रोका में शामिल हुईं. बता दें, आकाश (मुकेश अंबानी के बड़े बेटे) और ईशा के साथ-साथ अनंत अंबानी भी पिता की कंपनी में बराबर की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं.

अनंत अंबानी का पिता की कंपनी में कद

बता दें, 27 साल के अनंत अंबानी पिता की कंपनी रिलायंस ग्रुप में अहम पद संभाल रहे हैं. गौरतलब है कि अनंत को रिलायंस के न्यू एनर्जी कारोबार की जिम्मेदारी दी गई है. मौजूदा समय में अनंत रिलायंस के 02C और रिलायंस न्यू सोलर एनर्जी के डायरेक्टर हैं. अनंत को यह जिम्मेदारी फरवरी 2021 में मिली थी.

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट

इससे पहले अनंत जियो प्लेटफॉर्म और रिलायंस वेंचर्स के बोर्ड में अपनी जिम्मेदारी निभा रहे थे. अनंत की एजुकेशन पर एक नजर डाले तो उन्होंने अमेरिका स्थित Rhode Island की ब्राउन यूनिवर्सिटी से अपनी पढ़ाई पूरी की है. अब वह बतौर मेंबर अपने पिता की कंपनी को आगे बढ़ा रहे हैं.

क्लासिकल डांसर राधिका मर्चेंट

अंबानी परिवार की छोटी बहू के बारे में जानें

अंबानी परिवार की होने वाली छोटी बहू राधिका मर्चेंट के बारे में तो पता ही होगा. अगर नहीं तो चलिए हम बताते हैं. राधिका एक क्लासिकल डांसर, सेलेब्रिटी पार्टनर और बिजनेसवुमन के साथ-साथ एक मीडिया पर्सनैलिटी के तौर पर जानी जाती हैं. राधिका ने भरतनाट्यम की 8 साल तक ट्रेनिंग ली है. राधिका एन्कोर हेल्थकेयर के सीईओ विरेन मर्चेंट और शीला मर्चेंट की बेटी हैं. राधिका की शुरुआती पढ़ाई मुंबई और फिर हायर स्टडीज के लिए वह न्यूयॉर्क चली गई थीं. न्यूयॉर्क यूनिवर्सिटी से राधिका ने पॉलिटिक्स और अर्थशास्त्र में अपना स्नातक किया है. बता दें, कि राधिका ने होने वाले ससुर मुकेश अंबानी के जियो वर्ल्ड सेंटर के ग्रैंड थिएटर बीकेसी के मंच पर डेब्यू परफॉर्म (अंरगेत्रम ) भी किया था.

मुकेश अंबानी और नीता अंबानी छोटी बहू राधिका मर्चेंट संग

कपल को मिल रही खूब बधाई

इधर, सोशल मीडिया पर अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के रोका की तस्वीरों का खूब शोर हो रहा है. इस रिच कपल को उनके चाहनेवाले ढेर सारे प्यार के साथ खूब बधाई दे रहे हैं. इस खुशी में रिलायंस इंडस्ट्रीज के डायरेक्टर परिमल नाथवानी ने एक ट्वीट भी किया है और कपल को बधाई देते हुए खूब आशीर्वाद दिया है. बता दें, रिलायंस इंडस्ट्रीज देश की सबसे वैल्यूबल कंपनी है और इसका मार्किट कैपिटलाइजेशन 17 लाख करोड़ रुपये से अधिक है.

Last Updated : Dec 29, 2022, 4:36 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details