दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

गोद भराई के बाद सोनम कपूर की सामने आईं खूबसूरत तस्वीरें, पति आनंद आहूजा ने जमकर लुटाया प्यार - गोद भराई

सोनम कपूर के बेबी शॉवर के बाद एक्ट्रेस के पति आनंद ने जो तस्वीरें सझा की हैं, उनमें सोनम कपूर व्हाइट कलर ओवरसाइज शर्ट में बैठी हैं. अब फैंस आनंद के इस पोस्ट पर जमकर प्यार बरसा रहे हैं.

गोद भराई
गोद भराई

By

Published : Jun 17, 2022, 9:47 AM IST

हैदराबाद : बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर बहुत जल्द मां बनने वाली हैं. एक्ट्रेस का बेबी शॉवर सेलिब्रेशन भी हो चुका है. बस अब कुछ दिनों के अंदर सोनम के पहली बार मां बनने की गुडन्यूज आ जाएगी. हाल ही में सोनम ने लंदन में बहुत ही स्टेंडर्ड स्टाइल में अपना बेबी शॉवर की पार्टी रखी थी. अब सोनम के पति आनंद आहूजा ने एक्ट्रेस की कुछ खूबसूरत तस्वीरें साझा की हैं.

इन तस्वीरों को शेयर आनंद आहूजा ने लिखा है, 'हर क्षण प्यारा'. आनंद ने जो तस्वीरें सझा की हैं, उनमें सोनम कपूर व्हाइट कलर ओवरसाइज शर्ट में बैठी हैं. अब फैंस आनंद के इस पोस्ट पर जमकर प्यार बरसा रहे हैं. बता दें, सोनम कपूर ने अपने बेबी शॉवर के दिन पिंक रंग की हेंगिंग ड्रेस पहनी थी. इस मौके पर एक्ट्रेस के खास दोस्त ही नजर आ रहे हैं. इससे पहले सोनम कपूर ने हाल ही में अपना 37वां जन्मदिन सेलिब्रेट किया था. इससे पहले वह पति आनंद आहूजा संग बेबीमून पर थीं.

सोनम ने पति सिंग बेबीमून से घर लौटने का एक वीडियो भी शेयर किया था. सोनम कपूर की लंदन से तस्वीरें भी सामने आई थीं. इन तस्वीरों में से एक तस्वीर में सोनम कपूर का बेबी बंप साफ-साफ झलक रहा था. वहीं, इस तस्वीर में उनकी बहन रिया कपूर भी डार्क ब्लू पैंटसूट में खड़ी थी. दोनों बहनों ने चश्मा लगाया हुआ थी. तस्वीर में सोनम कपूर बहुत ही फनी अंदाज में दिख रही हैं.


इस तस्वीर को शेयर कर सोनम कपूर की बहन लिखा था, ' हमने अबतक ट्रिप में सबसे ज्यादा और बढ़िया खाना के मजा इस ट्रिप पर लिया'. वहीं, इससे पहले रिया ने अपनी इंस्टास्टोरी पर एक वीडियो साझा किया था. इस वीडियो में सोनम व्हाइट तो रिया पीले कॉस्ट्यूम में थीं. इस वीडियो में सोनम कपूर के जीजा करण बलूनी और पति आनंद आहूजा लंदन की सड़कों पर मजा कर रहे थे. सोनम कपूर ने अपने बर्थडे पर खूबसूरत और शानदार फोटोशूट भी शेयर किया था.

सोनम कपूर ने साल 2018 में बिजनेसमैन आनंद आहूजा से शादी रचाई थी. शादी के चौथे साल में कपल अपनी पहली संतान प्राप्ति का सुख लेने जा रहा है.

ये भी पढे़ं :मां के जन्मदिन पर प्रियंका चोपड़ा ने दिखाई बेटी की झलक, नानी की गोद में दिखीं माल्ती चोपड़ा जोनास

ABOUT THE AUTHOR

...view details