मुंबई:फिल्म निर्माता और निर्माता साजिद कुरैशी की बेटी अमरीन कुरैशी, जो राजकुमार संतोषी की 'बैड बॉय' से बॉलीवुड में अपनी शुरुआत करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं, ने कहा कि दिवंगत बॉलीवुड अभिनेत्री श्रीदेवी हमेशा से एक अभिनेत्री के रूप में उनकी सबसे बड़ी प्रेरणा रही हैं. अमरीन ने कहा : 'हैदराबाद से आने के बाद मैं श्रीदेवी मैम की बहुत सारी फिल्में देखा करती थी. मैं हमेशा उनके करिश्मे और उनके मूड से प्रभावित रही हूं.'
इस फिल्म से मिथुन चक्रवर्ती के बेटे नमाशी चक्रवर्ती भी डेब्यू कर रहे हैं. निर्देशक राजकुमार संतोषी द्वारा निर्देशित और साजिद कुरैशी व अंजुम कुरैशी द्वारा निर्मित 'बैड बॉय' 28 अप्रैल को रिलीज होने के लिए तैयार है. बता दें इंडस्ट्री के 2 बड़े चेहरे के बच्चे इस फिल्म से इंट्री लेने जा रहे हैं. मिथुन के फैंस को उम्मीद है कि आने वाले समय में मिथुन चक्रवर्ती की तरह नमाशी चक्रवर्ती भी इंडस्ट्री में बड़ा चेहरा बनकर उभरेंगे.