हैदराबाद :सोशल मीडिया की भी अपनी अलग दुनिया है. यकीन मानो तो लोग फिल्मों से ज्यादा इस प्लेटफॉर्म पर भरपूर मनोरंजन का लुत्फ उठा रहे हैं. सोशल मीडिया भी अब लोगों के दिलों-दिमाग में घर कर गया है और शायद ही कोई स्मार्टफोन वाला शख्स को होगा, जो दिनभर में दो-चार बार इंस्टा रील देखकर इन्जॉय ना करता हो. अब तो हर दूसरे-तीसरे दिन कोई ना कोई ट्रेंड चल पड़ता है, चाहें उसमें किसी गाने पर डांस हो या फिर किसी फिल्म के डायलॉग पर लिप सिंकिंग. इस ट्रेंड में 'बचपन का प्यार', 'काचा बादाम', 'मेरा दिल ये पुकारे आजा' के बाद अब सोशल मीडिया पर सॉन्ग 'पतली कमरिया' का क्रेज लोगों पर ही नहीं बल्कि सेलेब्स पर भी छाया हुआ है. इस कड़ी में भोजपुरी स्टार आम्रपाली दुबे ने भी इस पॉपुलर और हिट भोजपुरी सॉन्ग 'पतली कमरिया' पर छात्रों के बीच जमकर अपनी कमर मटकाई है. अब यह वीडियो उनके फैंस के बीच खूब वायरल हो रहा है.
कॉलेज स्टूडेंट के बीच आम्रपाली दुबे ने मटकाई कमर
बता दें, इन दिनों भोजपुरी स्टार आम्रपाली दुबे अपनी अपकमिंग फिल्म 'विवाह 3' के प्रमोशन में बिजी हैं और वह रामनगरी अयोध्या में एक कॉलेज में पहुंची थीं. भोजपुरी स्टार दिनेश लाल यादव संग कई हिट सॉन्ग दे चुकीं आम्रपाली दुबे ने भी इस वायरल सॉन्ग पर कॉलेज स्टूडेंट के बीच जमकर अपनी कमर मटकाई. वहीं, वायरल वीडियो में स्टूडेंट्स भी इस वायरल सॉन्ग पर आम्रपाली दुबे के संग ताल से ताल मिलाते दिख रहे हैं. आम्रपाली दुबे ने खुद यह वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है, जिसे ढाई लाख से ज्यादा फैंस ने लाइक किया है.