मुंबई :देशभर में बैसाखी त्योहार की धूम है. देश के कोने-कोने में इस त्योहार को बडे़ ही पारंपरिक रूप से मनाया जाता है. इस शुभ अवसर पर लोग एक-दूजे को शुभकामनाएं भेजते हैं. वहीं. इस कड़ी में बॉलीवुड भी कहीं पीछे नहीं छूटता है. फिल्मी कलाकार देश के हर त्योहार पर अपने फैंस को बधाई देना नहीं भूलते हैं. बीते दिन संजय दत्त और अजय देवगन समेत कई फिल्मों सितारों ने अपने फैंस को बैसाखी की बधाई दी थी. अब सदी के महानायक अमिताभ बच्चन ने सोशल मीडिया पर आकर अपने फैंस को बैसाखी की बधाई दी है.
बिग बी ने अलग अंदाज में विश की बैसाखी
इस शुभकामना पोस्ट में बिग बी ने पारंपरिक लुक में अपनी एक शानदार तस्वीर भी शेयर की है. सिर्फ इतना ही नहीं बिग बी ने इस तस्वीर के साथ अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग नाम से मनाए जाने वाले त्योहार बैसाखी की बधाई दी है. बिगी ने अपने इस पोस्ट में लिखा है, आप सभी को बैसाखी, बोहग, बीहू, विशू पुतंदू, पॉयला बैसाख और महाविशुभा संक्रांति की शुभकामनाएं'.