दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

Amitabh Bachchan : साउथ इंडियन लुक में बिग बी ने दी बैसाखी की बधाई, फैंस बोले- आपको भी सर - Amitabh Bachchan movies

Amitabh Bachchan : अमिताभ बच्चन ने सोशल मीडिया पर पारंपरिक लुक में आकर अपने फैंस को हर राज्य में अलग-अलग नाम से मनाए जाने वाले बैसाखी के त्योहार की की शुभकामनाएं भेजी हैं.

Amitabh Bachchan
अमिताभ बच्चन

By

Published : Apr 15, 2023, 12:14 PM IST

Updated : Apr 15, 2023, 12:29 PM IST

मुंबई :देशभर में बैसाखी त्योहार की धूम है. देश के कोने-कोने में इस त्योहार को बडे़ ही पारंपरिक रूप से मनाया जाता है. इस शुभ अवसर पर लोग एक-दूजे को शुभकामनाएं भेजते हैं. वहीं. इस कड़ी में बॉलीवुड भी कहीं पीछे नहीं छूटता है. फिल्मी कलाकार देश के हर त्योहार पर अपने फैंस को बधाई देना नहीं भूलते हैं. बीते दिन संजय दत्त और अजय देवगन समेत कई फिल्मों सितारों ने अपने फैंस को बैसाखी की बधाई दी थी. अब सदी के महानायक अमिताभ बच्चन ने सोशल मीडिया पर आकर अपने फैंस को बैसाखी की बधाई दी है.

बिग बी ने अलग अंदाज में विश की बैसाखी

इस शुभकामना पोस्ट में बिग बी ने पारंपरिक लुक में अपनी एक शानदार तस्वीर भी शेयर की है. सिर्फ इतना ही नहीं बिग बी ने इस तस्वीर के साथ अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग नाम से मनाए जाने वाले त्योहार बैसाखी की बधाई दी है. बिगी ने अपने इस पोस्ट में लिखा है, आप सभी को बैसाखी, बोहग, बीहू, विशू पुतंदू, पॉयला बैसाख और महाविशुभा संक्रांति की शुभकामनाएं'.

फैंस भी कर रहे विश

इधर, बिग बी के फैंस उनके इस शुभकामना पोस्ट को लाइक कर एक्टर को भी बधाई दे रहे हैं. वहीं, बिग बी के कई फैंस हैं, जिन्होंने उनके इस लुक को शानदार बताया है. बता दें, बिग बी सफेद धोती-कुर्ता पहना है और उस पर गमछा डाला हुआ है. फैंस ही नहीं बल्कि सेलेब्स भी बिग बी के इस पोस्ट को लाइक कर उन्हें बैसाखी का त्योहार विश कर रहे हैं. बता दें, बिग बी बहुत जल्द अपनी नई फिल्म के साथ दर्शकों के बीच आएंगे.

ये भी पढे़ं : Amitabh Bachchan : नशे की लत से परेशान बिग बी ने कैसे पाई थी निजात, 'शहंशाह' ने खुद किया खुलासा

Last Updated : Apr 15, 2023, 12:29 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details