मुंबई:मेगा स्टार अमिताभ बच्चन ने सोमवार को अपने ब्लॉग पर एक बड़ा खुलासा किया. उन्होंने अपने आर्टिकल में बताया कि कैसे उन्होंने पहली बार नशा किया. कैस लत लग गई और फिर कैसे नशा को छोड़ने का मन बनाया. अचानक और तत्काल सिगरेट छोड़ने का संकल्प और छोड़ने का तरीका वास्तव में काफी सरल है. एक ही समय में आपने होठों पर 'सिग्गी' और सायोनारा रखें. इससे छुटकारा पाने का यह सबसे अच्छा तरीका है. स्मोकिंग रोकने के लिए कुछ पार्ट टाइम सिगरेट पीना कोई उपाय नहीं है.
अपने ब्लॉग 'सीनियर बच्चन' पर उन्होंने अपने लाइफ में स्मोकिंग और ड्रिंक्स पीने के बारे में अपनी यादों के बारे में बात करते हुए कई चौकाने वाली बातों को शेयर की. बिग बी ने बताया कि उन दिनों में पीजी की पढ़ाई कर रहा था. मेरे कई बैचमेट साइंस लैब में जमा हुए और मुझे लैब प्रैक्टिकल के लिए रखे प्योर अल्कोहल ड्रिंक ऑफर किया. उन लोगों के कहने पर मैंने अल्कोहल तो पी ली. लेकिन इसके बाद मैं काफी बीमार पड़ गया. बीमार पड़ने के बाद मुझे इससे सही और गलत की सीख भी मिली.
मेगा स्टार ने ब्लाग में बताया कि कैसे हाल ही में अपनी फिल्म 'प्रोजेक्ट के' के सेट पर खुद को घायल कर लिया था. उन्होंने कहा कि ऐसे कुछ उदाहरण हैं जब 'जब यह नशा लिमिट पार करने पर तबाही मचा देता है. हालांकि शराब और सिगरेट छोड़ना भी उनकी व्यक्तिगत पसंद रही है. एक्टर ने कहा कि स्मोकिंग से छुटकारा पाया जा सकता है. उन्होंने आगे कहा कि स्मोकिंग को छोड़ने के लिए जितनी तत्परता से हम सोचते हैं, उसकी लत और तेज हो जाती है.