दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

Amitabh Bachchan : बिग बी ने दो बच्चियों संग शेयर की ब्लैक एंड व्हाइट फोटो, अक्षय कुमार को आएगी पसंद, जानिए क्यों - Amitabh Bachchan post

Amitabh Bachchan : अमिताभ बच्चन ने एक बार फिर अपने सोशल मीडिया पोस्ट से फैंस का भरपूर मनोरंजन किया है. इस बार बिग बी ने एक ऐसी तस्वीर साझा की है, जिसमें उनके हाथ में दो बच्ची हैं. अब दोनों बच्ची कौन हैं और क्या करती हैं बिग बी ने अपने पोस्ट में बताया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jun 14, 2023, 12:56 PM IST

Updated : Jun 14, 2023, 1:14 PM IST

मुंबई :सदी के महानायक अमिताभ बच्चन को सोशल मीडिया स्टार भी कहें तो गलत नहीं होगा. बिग बी रोजाना एक ना एक पोस्ट जरूर करते हैं और फैंस के दिलों पर राज करते हैं. बीते दिन बिग बी ने अपने 'टोपी के पीछे क्या है?' वाले पोस्ट पर फैंस का खूब प्यार बटोरा था और आज यानि 14 जून को बिग बी ने पुरानी यादों को ताजा करते हुए एक पोस्ट शेयर किया है. इस पोस्ट में वह बेहद जवान हैं और उनकी गोद में दो बच्ची हैं. यह दोनों बच्ची कौन हैं क्या करती हैं और कहां हैं, यह सब बिग बी ने इस पोस्ट में बताया है.

बिग बी का मेमोरेबल पोस्ट

बिग बी ने 14 जून को इस पोस्ट को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर कर लिखा है, व्हाइट फ्रॉक में ट्विंकल खन्ना है और दूसरी बच्ची मेरी बेटी श्वेता नंदा है, यह तस्वीर श्वेता नंदा के बर्थडे की है, ट्विंकल खन्ना एक्टर अक्षय कुमार की पत्नी हैं और श्वेता निखिल नंदा की वाइफ हैं, नव्या नंदा और अगस्त्य नंदा की मां जो कि अपनी डेब्यू फिल्म करने जा रहे हैं, यहां ट्विंकल चौकस दिख रही हैं.. श्वेता ने अभी-अभी एक गोल किया है'.

फैंस को पसंद आया पोस्ट

अब बिग बी के फैंस उनके इस पोस्ट पर खूब प्यार बरसा रहे हैं. एक फैन ने लिखा है, अमिताभ सर हमेशा रॉक'. दूसरा फैन लिखता है, सर आप बहुत अच्छा एक्सप्लेन करते हैं. वहीं, खुद श्वेता बच्चन का भी इस पोस्ट पर कमेंट आया और उन्होंने लिखा वैरी फनी'. बता दें, अक्षय कुमार की नजर जब इस पोस्ट पर पड़ेगी को यकीनन वह अपनी पत्नी की बचपन की तस्वीर देख खुश होंगे.

ये भी पढे़ं : Amitabh Bachchan : खुद का फोटो शेयर कर बिग बी ने पूछा- टोपी के पीछे क्या है?, मिला ये जवाब
Last Updated : Jun 14, 2023, 1:14 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details