दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

Amitabh Bachchan : OK शब्द पर अमिताभ बच्चन ने दिया बड़ा ज्ञान, क्या आप नहीं जानना चाहेंगे? - अमिताभ बच्चन ओके

Amitabh Bachchan : हिंदी सिनेमा के दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन ने OK शब्द को लेकर बड़ी जानकारी दी है. कौन-कौन यह ज्ञान लेना चाहेगा.

Amitabh Bachchan
हिंदी सिनेमा

By

Published : Mar 23, 2023, 10:22 AM IST

Updated : Mar 23, 2023, 10:48 AM IST

मुंबई : सदी के महानायक अमिताभ बच्चन इन दिनों घर पर ही आराम फरमा रहे हैं. हाल ही में वह एक अपनी अपकमिंग फिल्म प्रोजेक्ट K की शूटिंग के दौरान बुरी तरह घायल हो गये थे और तब से वह घर पर ही आराम कर रहे हैं. लेकिन घर पड़े-पड़े भी बिग बी अपने फैंस संग जुड़ना नहीं भूल रहे हैं. बिग बी सोशल मीडिया पर पूरी तरह से एक्टिव रहने वाले स्टार्स की लिस्ट में टॉप पर हैं और आए दिन कभी ब्लॉग, तो कभी ट्विटर और इंस्टाग्राम पर कोई ना कोई पोस्ट जरूर करते हैं. अब 23 मार्च 2023 को बिग बी ने फिर एक पोस्ट सोशल मीडिया पर छोड़ा है. इस पोस्ट में बिग बी ने OK शब्द को लेकर फैंस को बड़ी जानकारी दी है.

Ok पर दिया बिग बी ने यह बड़ा ज्ञान

बिग बी ने इस पोस्ट को शेयर कर लिखा है, क्या आपको पता है, OK शब्द की उत्पत्ति को 20 मार्च को 184 साल हो गए हैं? बोस्टन मॉर्निंग पोस्ट में इसे पहली बार 1839 में इस्तेमाल किया गया था, जिसका मतलब है ऑल करेक्ट, ऑल कोरेक्ट'. बता दें, OK को Objection Killed भी कहा जाता है.

फैंस कर रहे मजेदार कमेंट्स

अब बिग बी के इस शानदार पोस्ट पर उनके फैंस के कमेंट्स की बाढ़ आ गई है. एक फैन ने बिग बी के पोस्ट पर ध्यान ना देते हुए लिखा है, गोरे-गोरे मुखड़े पर काला-काला चश्मा'. एक फैन ने लिखा है हैप्पी नवरात्रि'. ऐसे ही कई फैंस हैं जो बिग बी के पोस्ट पर अपना प्यार लुटा रहे हैं.

बता दें, बिग बी पिछली बार फिल्म 'गुडबाय' में नजर आए थे. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास नहीं रही, लेकिन अब बिग बी अपनी पैन इंडिया फिल्म 'प्रोजेक्ट के' को लेकर चर्चा में हैं, जिसमें उनके साथ दीपिका पादुकोण और साउथ सुपरस्टार प्रभास नजर आने वाले हैं.

ये भी पढ़ें : Amitabh Bachchan : बिग बी ने सऊदी अरब वाले दोस्त को गिफ्ट की 'शहंशाह' जैकेट, जानिए पूरा माजरा

Last Updated : Mar 23, 2023, 10:48 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details