दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

Amitabh Bachchan : पिछले 41 साल से बिग बी को हर संडे मिल रहा ये प्यार, 'शहंशाह' ने तस्वीरों में दिखाई झलक - अमिताभ बच्चन फैंस

Amitabh Bachchan : अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया पर एक ऐसा प्यार साझा किया है, जो उन्हें बीते 41 सालों से मिल रहा है. बिग बी इस प्यार को तस्वीरों में दिखाया है. यहां देखें तस्वीरें

Amitabh Bachchan
अमिताभ बच्चन

By

Published : Feb 20, 2023, 10:12 AM IST

Updated : Feb 20, 2023, 10:23 AM IST

मुंबई : हिंदी सिनेमा के 'शहंशाह' अमिताभ बच्चन बीते पांच दशक से भी ज्यादा समय से फैंस के दिलों पर राज कर रहे हैं. बिग बी ने अपने करियर में एक से एक हिट फिल्म अपने नाम कर फैंस का भरपूर मनोरंजन किया है. 80 की उम्र में भी बिग बी की सोशल मीडिया पर तगड़ी फैन फॉलोइंग है. अमिताभ बच्चन भी अपने फैंस से कुछ छिपाते नहीं है और अपनी पर्सनल- प्रोफेशनल लाइफ दोनों ही सोशल मीडिया पर फैंस के सामने खोलकर रख देते हैं. वहीं, बिग बी के डाई हार्ड फैंस उनके बंगले जलसा पर भी इकट्ठे होकर उन्हें खूब प्यार देते हैं. वहीं, बिग बी अपने फैंस को बंगले से बाहर आकर फैंस को अपनी एक झलक से उनका दिन बना देते हैं.

जलसा पर लगा बच्चन के फैंस का मेला

अब इस कड़ी में बिग बी ने फिर वहीं नजारा दुनिया के सामने पेश किया है, जो वो बीते 41 साल से इन्जॉय कर रहे हैं. बिग बी ने सोमवार सुबह (20 फरवरी) को थोड़ी देर पहले अपने बंगले जलसा के बाहर से एक पोस्ट शेयर किया है. इस पोस्ट में कुछ तस्वीरें हैं, जिसमें बिग अपने बंगले के बार फैंस का अभिवादन कर रहे हैं. इन तस्वीरों के शेयर कर बिग बी ने लिखा है,. यह प्यार, 1982 से हर रविवार, मेरे जुड़े हाथ और झुक हुए घुटने, ये प्यार , हर इतवार .. आभार आभार आभार .. परम आभार'.

बिग बी ने भी दिया प्यार

अगले पोस्ट में बिग बी ने अपनी बैक-साइड फोटो शेयर किया है, जिसमें सुपरस्टार के सामने उनके बेशुमार फैंस का जमावड़ा लगा हुआ है. इस पोस्ट को शेयर कर बिग बी ने लिखा है, इस प्यार के लिए हमेशा से मेरा आभार'.

बता दें, अमिताभ बच्चन ने बीते रविवार (19 फरवरी) अपनी अपकमिंग पैन इंडिया फिल्म 'प्रोजेक्ट के' का एक पोस्टर शेयर कर फिल्म की रिलीज डेट का खुलासा किया था. यह फिल्म 12 जनवरी 2024 को रिलीज होगी. फिल्म में उनके साथ साउथ स्टार प्रभास और बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण नजर आएंगी.

ये भी पढ़ें : Amitabh Bachchan New Photo : सुबह 3 बजे शूट खत्म कर ऐसा हो गया अमिताभ बच्चन का हाल, फोटो देख बोला Big B का फैन- सर अपना ख्याल रखें

Last Updated : Feb 20, 2023, 10:23 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details