दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

Amitabh Bachchan New Photo : सुबह 3 बजे शूट खत्म कर ऐसा हो गया अमिताभ बच्चन का हाल, फोटो देख बोला Big B का फैन- सर अपना ख्याल रखें - अमिताभ बच्चन

Amitabh Bachchan New Photo : अमिताभ बच्चन ने सोशल मीडिया पर अपनी एक तस्वीर शेयर की है और बताया है कि सुबह 3 बजे काम खत्म करने बाद कैसा हाल हो जाता है. अब इस तस्वीर पर उनके फैंस जमकर कमेंट्स कर रहे हैं.

Amitabh Bachchan
अमिताभ बच्चन

By

Published : Feb 17, 2023, 11:30 AM IST

Updated : Feb 17, 2023, 12:12 PM IST

मुंबई :सदी के महानायक और हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के शहंशाह अमिताभ बच्चन उन सितारों में से एक हैं, जो सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा एक्टिव रहते हैं. बिग बी सोशल मीडिया पर अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ की पल-पल की डिटेल अपने फैंस संग साझा करना नहीं भूलते हैं. इतना ही नहीं बिग बी अपने फैंस के लिए कविताएं लिखकर भी सोशल मीडिया पर छोड़ते हैं. अब इस कड़ी में अमिताभ बच्चन ने अपनी एक नई तस्वीर साझा की है. इस तस्वीर को शेयर कर बिग बी ने बताया है कि जब सुबह 3 बजे शूट खत्म करते हैं तो कैसा हाल हो जाता है. अब तस्वीर पर बिग बी के फैंस खूब कमेंट्स कर रहे हैं.

अमिताभ बच्चन ने शुक्रवार (17 फरवरी) को थोड़ी देर पहले ही अपनी एक तस्वीर शेयर की है. इस तस्वीर में उन्हें नीली-लाल चेक शर्ट में देखा जा रहा है और वह उबासी लेते दिख रहे हैं. इस तस्वीर को शेयर कर बिग बी ने लिखा है, 'जब सुबह 3 बजे काम खत्म करते हैं'.

फैंस को हो रही बिग बी की चिंता

बिग की इस तस्वीर पर उनके फैंस जमकर कमेंट्स कर रहे हैं. एक फैन लिखता है, 'गुरुदेव आप अपनी तबीयत का ख्याल रखें'. एक अन्य फैन लिखता है, 'आराम कीजिए सर'. एक महिला फैन लिखती हैं, 'चलो, आप भी एक इंसान हैं, और आप भी थकते हैं'. इस एक फैन ने तो बिग बी के लिए गर्व की बात लिखी है, 'सर जी थोड़ा रेस्ट कर लीजिए, आप देश की अमानत हैं, आप हमारा गौरव हैं, भगवान आपको लंबी आयु दें और आपको स्वस्थ रखें '.

बिग बी के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स

बता दें, बिग बी को पिछली बार फिल्म 'गुडबाय' और 'ऊंचाई' में देखा गया था. दोनों ही फिल्में बॉक्स ऑफिस पर एवरेज साबित हुई थी. अब अमिताभ बच्चन पैन इंडिया फिल्म 'प्रोजेक्ट K' को लेकर चर्चा में हैं. फिल्म में उनके साथ साउथ स्टार प्रभास और बॉलीवुड की हाइएस्ट पेड एक्ट्रेस में से एक दीपिका पादुकोण भी नजर आने वाली हैं. इस फिल्म को नाग अश्विन बना रहे हैं.

ये भी पढे़ं : Amitabh Bachchan Reaction on Jaya: पैपराजी पर भड़कीं जया, तो अमिताभ बच्चन ने यूं किया रिएक्ट

Last Updated : Feb 17, 2023, 12:12 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details