हैदराबाद :सदी के महानायक अमिताभ बच्चन की फैन फॉलोइंग के पास कमी नहीं हैं. 79 साल की उम्र में बिग भी आज भी फैंस के दिलों में जगह बनाए हुए हैं. बिग बी फैन फॉलोइंग दिन ब दिन बढ़ती जा रही है. अमिताभ बच्चन फिल्मों के अलावा अपने फैंस से जुड़े रहने के लिए सोशल मीडिया पर पल-पल एक्टिव रहते हैं. बिग बी आए दिन कुछ ना कुछ पोस्ट जरूर करते हैं. अब बिग बी ने एक ऐसी तस्वीर साझा की है, जो कि उनकी एक फीमेल फैन ने सोशल मीडिया पर साझा की थी.
यह तस्वीर अन्य तस्वीरों से अलग है. बिग बी ने Kiss से भरी इस तस्वीर को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर कर जो लिखा है उसे पढ़ने के बाद फैंस की भी हंसी छूट गई है. बिग बी इस तस्वीर को शेयर कर लिखा है, 'अरे, पर देवी जी .. कोई जगह तो छोड़ो smile करने के लिए !'
बता दें, इस तस्वीर में बिग बी के पूरे चेहरे पर लिपस्टिक के निशाना है.