मुंबई : बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन स्पेस लवर्स में से एक हैं. बिग 'बी' ने मंगलवार (28 मार्च) देर रात को सोशल मीडिया पर अंतरिक्ष का खूबसूरत नजारा अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया है, जिसमें आकाश में पांच ग्रह एक साथ एक सीधी लाइन में दिखाई दे रहे हैं. महानायक का यह प्लेनेट वीडियो सोशल मीडिया पर तहलका मचा रहा है. हालांकि, बता दें कि यह वीडियो पुराना है, जो कि इसी साल 26 जनवरी को यू ट्यूब पर पहले ही पोस्ट किया जा चुका है. इसके लिए सोशल मीडिया पर यूजर्स ने बिग बी को कई सलाह भी दे डाली.
अमिताभ बच्चन ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर कई सारे प्लेनेट्स का वीडियो पोस्ट किया, जिसके कैप्शन में लिखा, 'क्या ख़ूब नज़ारा है. 5 ग्रह आज एक साथ हैं. सुंदर और दुर्लभ. उम्मीद है कि आप भी इसके साक्षी बने होंगे.' यह वीडियो 45 सेकंड का है, जिसमें में बुध, शुक्र, मंगल, बृहस्पति और यूरेनस एक साथ एक कतार में दिखाई पड़ रहे हैं. उसके बाद चांद का एक सुंदर दृश्य को भी कैमरे में कैद किया गया है. पोस्ट किए गए इस वीडियो को अब तक 1.1 मिलियन लाइक्स मिल चुके हैं. वहीं, कमेंट बॉक्स भी बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी, सिद्धार्थ कपूर, मान्यता, रश्मि देसाई, निशा रावल जैसी कई सेलेब्स और फैंस से भरा हुआ है.