दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

Amitabh Bachchan : जब बिग बी ने पांच ग्रहों की साथ में शेयर की दुर्लभ तस्वीर, यूजर्स बोले- पहले वेरिफाई तो कर लेते - आसमान में पांच ग्रह एक साथ

बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन अपने फैंस के लिए सोशल मीडिया पर नए-नए पोस्ट शेयर करते रहते हैं. ऐसे में हाल ही में बिग 'बी' ने ग्रहों का एक दुर्लभ वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है, जिसे देखकर हर कोई हैरान रह गया. लेकिन बाद में पता चला कि यह वीडियो पुराना है. इसके बाद सोशल मीडिया पर यूजर्स ने बिग बी को ढेरों सलाह दे डाली.

Amitabh Bachchan
अमिताभ बच्चन

By

Published : Mar 29, 2023, 7:19 AM IST

Updated : Mar 30, 2023, 6:12 PM IST

मुंबई : बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन स्पेस लवर्स में से एक हैं. बिग 'बी' ने मंगलवार (28 मार्च) देर रात को सोशल मीडिया पर अंतरिक्ष का खूबसूरत नजारा अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया है, जिसमें आकाश में पांच ग्रह एक साथ एक सीधी लाइन में दिखाई दे रहे हैं. महानायक का यह प्लेनेट वीडियो सोशल मीडिया पर तहलका मचा रहा है. हालांकि, बता दें कि यह वीडियो पुराना है, जो कि इसी साल 26 जनवरी को यू ट्यूब पर पहले ही पोस्ट किया जा चुका है. इसके लिए सोशल मीडिया पर यूजर्स ने बिग बी को कई सलाह भी दे डाली.

अमिताभ बच्चन ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर कई सारे प्लेनेट्स का वीडियो पोस्ट किया, जिसके कैप्शन में लिखा, 'क्या ख़ूब नज़ारा है. 5 ग्रह आज एक साथ हैं. सुंदर और दुर्लभ. उम्मीद है कि आप भी इसके साक्षी बने होंगे.' यह वीडियो 45 सेकंड का है, जिसमें में बुध, शुक्र, मंगल, बृहस्पति और यूरेनस एक साथ एक कतार में दिखाई पड़ रहे हैं. उसके बाद चांद का एक सुंदर दृश्य को भी कैमरे में कैद किया गया है. पोस्ट किए गए इस वीडियो को अब तक 1.1 मिलियन लाइक्स मिल चुके हैं. वहीं, कमेंट बॉक्स भी बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी, सिद्धार्थ कपूर, मान्यता, रश्मि देसाई, निशा रावल जैसी कई सेलेब्स और फैंस से भरा हुआ है.

बिग 'बी' के इस पोस्ट पर एक यूजर ने कमेंट बॉक्स में लिखा है, 'रेयरेस्ट ऑफ रेयर एस्ट्रोनॉमिकल मोमेंट.' वहीं एक फैन ने कमेंट किया है, 'मैंने भी देखा. बस आपके जैसा इतना शानदार फोन नहीं है.' इस बीच एक यूजर ने बिग बी से पूछते हुए कमेंट किया है, 'सैमसंग एस23 अल्ट्रा का एड तो नहीं है ना सर?' अमिताभ बच्चन के शेयर किए गए इस प्लेनेट्स वीडियो को लोग अपने सोशल मीडिया पर खूब शेयर कर रहे हैं.

हालांकि, जब यह पता चला कि यह वीडियो पुराना है, तो यूजर्स बोले- आप महानायक हैं, आपसे ऐसी उम्मीद नहीं थी. एक व्यक्ति ने लिखा कि कम से कम आप तो गलत सूचना नहीं दें. उसने लिखा कि कोई भी वीडियो शेयर करने से पहले वेरिफाई जरूर हैं, क्योंकि यह वीडियो पुराना है. उस यूजर्स ने यू ट्यूब का लिंक भी डाला है. यह लिंक है - https://youtube.com/shorts/gvJ3P1aRXZk?feature=share.”

यह भी पढ़ें :Amitabh Bachchan : बिग बी ने घर के बाहर इस अंदाज में फैंस का किया अभिवादन, सेट पर हुए थे घायल

Last Updated : Mar 30, 2023, 6:12 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details