दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

Amitabh Bachchan Reaction on Jaya: पैपराजी पर भड़कीं जया, तो अमिताभ बच्चन ने यूं किया रिएक्ट - इंदौर में जया बच्चन

सदी के महानायक अमिताभ बच्चन मंगलवार को इंदौर पहुंचे थे, जहां उनके साथ उनकी पत्नी जया बच्चन नजर आईं. इसी दौरान एयरपोर्ट स्टाफ द्वारा फोटो खींचे जाने पर जया बच्चन भड़क गईं. यहां तक कि उन्होंने यह भी कह दिया था कि इन्हें तो नौकरी से ही निकाल देना चाहिए. जया के इस रवैये पर अब अमिताभ का रिएक्शन सामने आया है.

Amitabh Bachchan Jaya Bachchan (Photo- Social Media)
अमिताभ बच्चन और जया बच्चन (डिजाइन फोटो- सोशल मीडिया)

By

Published : Jan 18, 2023, 1:15 PM IST

इंदौर:बॉलीवुड मेगास्टार अमिताभ बच्चन और उनकी पत्नी जया बच्चन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें जया बच्चन पैपराजी और फैंस पर भड़कती हुई नजर आ रही हैं. मंगलवार को अमिताभ बच्चन अपनी पत्नी जया बच्चन के साथ इंदौर एयरपोर्ट पहुंचे थे, जहां फैंस उन्हें देखकर खुद को रोक नहीं पाएं और उनकी तस्वीरें लेने लगे. जया को यह पसंद नहीं आया और उन पर भड़क उठीं. जया बच्चन के इस सख्त रवैये का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस पूरे वाकया पर अब अमिता बच्चन का रिएक्शन आया है.

जया बच्चन को अक्सर पैपराजी और फैंस पर भड़कते हुए देखा गया है. उनके इस सख्त रवैये का वीडियो भी सामने आया है. जया का यह रवैया एक बार फिर इंदौर एयरपोर्ट पर देखने को मिला है, इंदौर एयरपोर्ट पर अमिताभ बच्चन और जया बच्चन के स्वागत के लिए एयरपोर्ट का एक स्टाफ खड़ा था. अमिताभ बच्चन और जया के आने के बाद वह उनके हाथों में फूलों का गुलदस्ता देता है. जया जैसे ही आगे बढ़ती हैं वैसे ही उनके फैंस उनकी तस्वीरें लेने लगते हैं. इस पर जया भड़कते हुए कहती हैं, 'प्लीज मेरी पिक्चर्स मत लें. क्या आपको इंग्लिश समझ नहीं आती है?'

जया के गुस्से पर अमिताभ ने किया रिएक्ट

एयरपोर्ट पर मौजूद सिक्योरिटी फैंस और पैपराजी को जया बच्चन की फोटोज लेने से मना करते हैं और उन्हें पीछे होने के लिए कहते हैं. इसके बाद जया कहती हैं, 'ऐसे लोगों को नौकरी से निकाल देना चाहिए.

ये बात सुनकर अमिताभ बच्चन जया की तरफ देखते हैं और फिर आगे बढ़ने लगते हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि जया बच्चन और अमिताभ बच्चन का एयरपोर्ट पर गुलदस्ता देकर से स्वागत किया जाता है.

यह भी पढ़ें:KBC 14 में जया ने लगा दी पति अमिताभ की क्लास, पूछा- कभी मुझे फूल या चिट्ठी भेजी है?

ABOUT THE AUTHOR

...view details