हैदराबाद : भारत या इंडिया! आम चुनाव 2024 से पहले देश के नामकरण पर तगड़ी राजनीतिक बहस छिड़ी हुई है. पक्ष और विपक्ष देश के नाम 'भारत और इंडिया' की बहस के चक्कर में खूब तू-तू-मैं-मैं कर रहे हैं. ऐसा कहा जा रहा है कि सत्तापक्ष संविधान से 'इंडिया' शब्द को जड़ से खत्म करना चाहता है और देश के लिए भारत नाम पर मुहर लगाकर विपक्ष का मुंह बंद करना चाहता है. सोशल मीडिया पर 'भारत या इंडिया' को लेकर चल रहे सतापक्ष के प्रस्ताव 'प्रेसिडेंट ऑफ भारत' पर राजनीतिक और खेल से दिग्गज हस्तियां अपनी राय रख रहे हैं और अब इस ज्वलंत मुद्दे पर 'सदी के महानायक' अमिताभ बच्चन ने एंट्री कर ली है.
'भारत या इंडिया' देश के इस नामकरण की नुक्कड़बाजी में अमिताभ बच्चन ने अपने X अकाउंट (पहले ट्विटर) पर लिखा है, 'भारत माता की जय'. बिग बी ने साफ कर दिया है कि वह देश की मौजूदा सरकार के साथ जाकर देश का नाम भारत किए जाने पर सहमत हैं.
हालांकि, अमिताभ बच्चन ने इंडिया और भारत की इस जोरदार बहस में ऐसा कुछ भी हिंट नहीं दिया है कि उनका यह पोस्ट उससे संबंधित है भी या नहीं, लेकिन उनके इस पोस्ट को पक्ष और विपक्ष की इसी बहस से जोड़कर देखा जा रहा है. गौर करने वाली बात तो यह है कि बिग बी के इस पोस्ट में बाईं तरफ देश की आन-बान-शान तिरंगा को एड किया है तो वहीं, दाईं ओर लाल रंग का लहराता ध्वज जोड़ा है.