दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

Amitabh Bachchan: 'भारत या इंडिया' की बहस में कूदे बिग बी?, ट्वीट में लिखा- 'भारत माता की जय', यूजर्स ने लगा दी क्लास

Amitabh Bachchan: 'भारत या इंडिया' की बहस में अब सदी के महानायक अमिताभ बच्चन ने एंट्री कर ली है और अब एक्टर अपने पोस्ट पर सोशल मीडिया पर घिर गए हैं.

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 5, 2023, 3:47 PM IST

Updated : Sep 5, 2023, 4:01 PM IST

Amitabh Bachchan
भारत या इंडिया

हैदराबाद : भारत या इंडिया! आम चुनाव 2024 से पहले देश के नामकरण पर तगड़ी राजनीतिक बहस छिड़ी हुई है. पक्ष और विपक्ष देश के नाम 'भारत और इंडिया' की बहस के चक्कर में खूब तू-तू-मैं-मैं कर रहे हैं. ऐसा कहा जा रहा है कि सत्तापक्ष संविधान से 'इंडिया' शब्द को जड़ से खत्म करना चाहता है और देश के लिए भारत नाम पर मुहर लगाकर विपक्ष का मुंह बंद करना चाहता है. सोशल मीडिया पर 'भारत या इंडिया' को लेकर चल रहे सतापक्ष के प्रस्ताव 'प्रेसिडेंट ऑफ भारत' पर राजनीतिक और खेल से दिग्गज हस्तियां अपनी राय रख रहे हैं और अब इस ज्वलंत मुद्दे पर 'सदी के महानायक' अमिताभ बच्चन ने एंट्री कर ली है.

'भारत या इंडिया' देश के इस नामकरण की नुक्कड़बाजी में अमिताभ बच्चन ने अपने X अकाउंट (पहले ट्विटर) पर लिखा है, 'भारत माता की जय'. बिग बी ने साफ कर दिया है कि वह देश की मौजूदा सरकार के साथ जाकर देश का नाम भारत किए जाने पर सहमत हैं.

हालांकि, अमिताभ बच्चन ने इंडिया और भारत की इस जोरदार बहस में ऐसा कुछ भी हिंट नहीं दिया है कि उनका यह पोस्ट उससे संबंधित है भी या नहीं, लेकिन उनके इस पोस्ट को पक्ष और विपक्ष की इसी बहस से जोड़कर देखा जा रहा है. गौर करने वाली बात तो यह है कि बिग बी के इस पोस्ट में बाईं तरफ देश की आन-बान-शान तिरंगा को एड किया है तो वहीं, दाईं ओर लाल रंग का लहराता ध्वज जोड़ा है.

यूजर्स ने बिग बी को लिया आडे़ हाथ

अब X पर बिग बी के इस पोस्ट ने तेजी पकड़ ली है और यूजर्स उनके पोस्ट पर अपना रिएक्शन दर्ज करा रहे है. एक ने लिखा है, 'एक भारत, श्रेष्ठ भारत, अखंड भारत'. तो दूसरा यूजर लिखता है, 'आपको बीजेपी से टिकट मिलने वाला है क्या?'. एक और अन्य यूजर ने इस पोस्ट पर कमेंट कर लिखा है, 'लगता है इन्हें भी इंडिया से नफरत होने लगी है.' एक और यूजर लिखता है, 'भारत में पेट्रोल सस्ता मिलेगा क्या? इंडिया में तो महंगा है.

विशेष सत्र को लेकर चर्चा तेज

बता दें, केंद्र सरकार ने आगामी 18 से 20 सितंबर को संसद का विशेष सत्र बुलाने का एलान किया है. गौरतलब है कि इस सत्र में कई खास बिलों पर मुहर लग सकती है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो 'भारत या इंडिया' वाला प्रस्ताव भी एजेंडे में शामिल हो सकता है.

ये भी पढे़ं : Amitabh Bachchan: 'गोल्डन आइकन के लिए गोल्डन टिकट', BCCI ने 'मिलेनियम सुपरस्टार' बिग बी को दिया Golden Ticket
Last Updated : Sep 5, 2023, 4:01 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details