दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

Amitabh Bachchan Injured : 'प्रोजेक्ट K' के सेट पर 80 की उम्र में एक्शन सीन कर रहे थे अमिताभ बच्चन हुए घायल, पसलियों में लगी चोट - अमिताभ बच्चन ब्लॉग

Amitabh Bachchan Injured : हिंदी सिनेमा के मेगास्टार अमिताभ बच्चन अपनी अपकमिंग फिल्म प्रोजेक्ट K के सेट पर एक्शन सीन फिल्माते वक्त चोटिल हो गए हैं. शूटिंग छोड़ अमिताभ इलाज के लिए घर मुंबई वापस लौट गए हैं.

Amitabh Bachchan
हिंदी सिनेमा

By

Published : Mar 6, 2023, 10:37 AM IST

हैदराबाद :सदी के महानायक अमिताभ बच्चन के फैंस के लिए यह खबर थोड़ी दुखदाई हो सकती है. दरअसल, 80 साल की उम्र में अपनी अगली फिल्म की शूटिंग कर अमिताभ बच्चन सेट पर घायल हो गये हैं. इस उम्र में एक्शन सीन फिल्माने के दौरान बिग बी के साथ यह हादसा हुआ है. अमिताभ बच्चन इन दिनों अपनी अपकमिंग पैन इंडिया फिल्म 'प्रोजेक्ट के' की हैदराबाद में शूटिंग कर रहे हैं. इस हादसे के बाद शूटिंग को रोक दिया गया है और बिग इलाज के घर (मुंबई) लौट चुके हैं. इस पूरे हादसे की जानकारी खुद अमिताभ बच्चन ने अपने ब्लॉग में दी है.

अमिताभ बच्चन का ब्लॉग

बता दें, फिल्म प्रोजेक्ट के को डायरेक्टर नाग अश्विन बना रहे हैं. यह एक पैन इंडिया प्रोजेक्ट है, जिसमें साउथ सुपरस्टार प्रभास, बॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण और अमिताभ बच्चन लीड रोल में नजर आने वाले हैं. इस फिल्म की शूटिंग लंबे समय से चल रही हैं.

पहले दीपिका पादुकोण हुई थी घायल

बता दें, इससे पहले हैदराबाद में इस फिल्म की शूटिंग के दौरान दीपिका पादुकोण के चोटिल होने की खबर आई थी. उस वक्त दीपिका पादुकोण को आनन-फानन में हैदराबाद स्थित एक जाने-माने हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था.

फिलहाल दीपिका पादुकोण ठीक हैं, लेकिन अभी फिल्म की शूटिंग पूरी नहीं हुई है. अभी भी इन दोनों दिग्गज सितारों को लेकर फिल्म की शूटिंग की जानी है. अभी फिल्म की शूटिंग कब दोबारा शुरू की जाएगी इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है.

बिग बी, प्रभास और दीपिका पादुकोण स्टारर प्रोजेक्ट पर तेजी से काम हो रहा है. हाल ही में फिल्म से कई पोस्टर भी सामने आ चुके हैं. बीती महाशिवरात्रि के मौके पर फिल्म से पोस्टर शेयर कर फिल्म की रिलीज डेट का एलान किया गया था. यह फिल्म 12 जनवरी 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है.

ये भी पढे़ं : Police Control Received Threat Case : अंबानी-अमिताभ बच्चन और धर्मेंद्र का बंगला बम से उड़ाने की धमकी मामला, केस दर्ज

ABOUT THE AUTHOR

...view details