मुंबई:मेगास्टार अमिताभ बच्चन के टीवी शो 'कौन बनेगा करोड़पति 14' का फैंस बेसब्री से इंतजार करते हैं. कभी नए खुलासे तो कभी कुछ रोचक बातों के साथ ही होस्ट बिग बी शो को बांधे रहते हैं. नए एपिसोड में बच्चन राजस्थान के भीलवाड़ा से 'केबीसी 14' के प्रतियोगी 30 वर्षीय मोहसिन खान मंसूरी से प्रभावित नजर आए. कैसे एक दिहाड़ी मजदूर होने के नाते वह अपनी मां और बहन के लिए सब कुछ कर रहे हैं, प्रतियोगी यह बताते नजर आएंगे.
बता दें कि मोहसिन ने शो में तीन लाख रुपए जीतने के बाद अपनी बहन से लिए गए पैसे भी चुका दिया और छह लाख चालीस हजार रुपये जीतने के बाद शो छोड़ दिया. इतिहास में एमए की डिग्री होने के बावजूद उन्हें ढंग की नौकरी नहीं मिली. कई साक्षात्कारों के बाद भी वह असफल ही रहे. लिहाजा मोहसिन को बाजार में अपने पिता की मदद करने का सहारा लेना पड़ा. उन्होंने बिग बी से कहा, 'सर, मैं एक बड़ी राशि जीतना चाहता हूं और उन सभी लोगों को दिखाना चाहता हूं, जो मेरी खुद की एक दुकान खोलकर 'एक मजदूर का बेटा ही एक मजदूर होगा' कहकर मेरा मजाक उड़ाते हैं.