दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

KBC 14: दिहाड़ी मजदूर की कहानी से इंप्रेस हुए बिग बी, बोले- हमारे मन में आपके लिए बहुत सम्मान है - केबीसी 14 बिग बी

अमिताभ बच्चन केबीसी 14 के अपकमिंग एपिसोड में 30 वर्षीय प्रतियोगी मोहसिन खान मंसूरी से प्रभावित नजर आए. प्रोमो में वह उनकी कहानी सुन बेहद प्रभावित नजर आ रहे हैं.

कौन बनेगा करोड़पति 14
KBC 14

By

Published : Nov 17, 2022, 6:07 PM IST

मुंबई:मेगास्टार अमिताभ बच्चन के टीवी शो 'कौन बनेगा करोड़पति 14' का फैंस बेसब्री से इंतजार करते हैं. कभी नए खुलासे तो कभी कुछ रोचक बातों के साथ ही होस्ट बिग बी शो को बांधे रहते हैं. नए एपिसोड में बच्चन राजस्थान के भीलवाड़ा से 'केबीसी 14' के प्रतियोगी 30 वर्षीय मोहसिन खान मंसूरी से प्रभावित नजर आए. कैसे एक दिहाड़ी मजदूर होने के नाते वह अपनी मां और बहन के लिए सब कुछ कर रहे हैं, प्रतियोगी यह बताते नजर आएंगे.

बता दें कि मोहसिन ने शो में तीन लाख रुपए जीतने के बाद अपनी बहन से लिए गए पैसे भी चुका दिया और छह लाख चालीस हजार रुपये जीतने के बाद शो छोड़ दिया. इतिहास में एमए की डिग्री होने के बावजूद उन्हें ढंग की नौकरी नहीं मिली. कई साक्षात्कारों के बाद भी वह असफल ही रहे. लिहाजा मोहसिन को बाजार में अपने पिता की मदद करने का सहारा लेना पड़ा. उन्होंने बिग बी से कहा, 'सर, मैं एक बड़ी राशि जीतना चाहता हूं और उन सभी लोगों को दिखाना चाहता हूं, जो मेरी खुद की एक दुकान खोलकर 'एक मजदूर का बेटा ही एक मजदूर होगा' कहकर मेरा मजाक उड़ाते हैं.

मोहसिन ने अपनी अन्य इच्छाएं भी व्यक्त कीं, जिन्हें वह पैसों से पूरा करना चाहते हैं, उन्होंने कहा कि मैं अपना खुद का व्यवसाय खोलना चाहता हूं और मालिक बनना चाहता हूं. बिग बी ने शुभकामनाएं देते हुए कहा, 'आप अपनी प्रतिभा और कड़ी मेहनत से यहां तक पहुंचे हैं, हमारे मन में आपके लिए बहुत सम्मान है. हॉटसीट पर आने और शो में अपने अनुभव के बारे में बात करते हुए, मोहसिन ने कहा, "केबीसी में आना मेरा जीवन भर का सपना था.

उन्होंने आगे कहा कि 'मैं इस प्रतिष्ठित गेम शो में पहुंचकर खुद को धन्य महसूस कर रहा हूं. इस अवसर के साथ, मैं समाज के नजरिए को बदलना चाहता हूं और लोगों को दिखाना चाहता हूं कि अगर कोई मजदूर का बेटा है, अगर वह कड़ी मेहनत करता है तो वह 'केबीसी' जैसे सम्मानित मंच तक पहुंच सकता है. किसी को भी उम्मीद नहीं खोनी चाहिए और हमेशा बड़े सपने देखने का प्रयास करना चाहिए.

यह भी पढ़ें- International film festival: 'दृश्यम 2' की होगी स्पेशल स्क्रीनिंग, शामिल होंगे अजय देवगन

ABOUT THE AUTHOR

...view details