मुंबई :बॉलीवुड के शहंशाह और सुपर स्टार अमिताभ बच्चन जल्द ही स्वस्थ होने के बाद अपनी फिल्म की शूटिंग के लिए उपलब्ध होंगे. वह अपनी फिल्म को समय से पूरा करने के लिए पूरी कोशिश करेंगे. इसके लिए उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए अपने स्वास्थ्य की ताजा जानकारी दी है और इस कठिन दौर में लोगों की दुआओं के लिए आभार जताया है.
अमिताभ बच्चन फिल्म 'प्रोजेक्ट के' के एक एक्शन सीन को फिल्माते समय उस समय घायल हो गए थे, जब वह हैदराबाद में शूटिंग कर रहे थे. उस समय यह सूचना मिली थी कि चोट के कारण अमिताभ की दाहिनी पसली का मांस फट गया था, जिसके कारण दर्द से जूझना पड़ा था और तत्काल शूटिंग को रद्द करना पड़ा था. हिंदी सिनेमा के मेगास्टार अमिताभ बच्चन इसके पहले भी कई बार फिल्म की शूटिंग के दौरान घायल हो चुके हैं.