दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

Amitabh Bachchan Health Update: जल्द ही शूटिंग पर लौटने वाले हैं अमिताभ, ये है ताजा जानकारी - दीपिका पादुकोण

नाग अश्विन की फिल्म 'प्रोजेक्ट के' की शूटिंग पर अमिताभ बच्चन जल्द ही लौटने वाले हैं. अमिताभ ने इस बात का संकेत देते हुए बताया है कि समय फिल्म रिलीज कराने की पहल में सहयोग के लिए वह जल्द ही शूटिंग के लिए उपलब्ध होंगे...

Amitabh Bachchan Health Update
जल्द ही शूटिंग पर लौटने वाले हैं अमिताभ

By

Published : Mar 25, 2023, 12:56 PM IST

मुंबई :बॉलीवुड के शहंशाह और सुपर स्टार अमिताभ बच्चन जल्द ही स्वस्थ होने के बाद अपनी फिल्म की शूटिंग के लिए उपलब्ध होंगे. वह अपनी फिल्म को समय से पूरा करने के लिए पूरी कोशिश करेंगे. इसके लिए उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए अपने स्वास्थ्य की ताजा जानकारी दी है और इस कठिन दौर में लोगों की दुआओं के लिए आभार जताया है.

अमिताभ बच्चन फिल्म 'प्रोजेक्ट के' के एक एक्शन सीन को फिल्माते समय उस समय घायल हो गए थे, जब वह हैदराबाद में शूटिंग कर रहे थे. उस समय यह सूचना मिली थी कि चोट के कारण अमिताभ की दाहिनी पसली का मांस फट गया था, जिसके कारण दर्द से जूझना पड़ा था और तत्काल शूटिंग को रद्द करना पड़ा था. हिंदी सिनेमा के मेगास्टार अमिताभ बच्चन इसके पहले भी कई बार फिल्म की शूटिंग के दौरान घायल हो चुके हैं.

नाग अश्विन की फिल्म 'प्रोजेक्ट के' में अमिताभ बच्चन

चोट लगने के बाद अमिताभ बच्चन को हैदराबाद के एआईजी अस्पताल में सीटी स्कैन कराने के लिए लाया गया था और उसके बाद वह चिकित्सकों की सलाह पर मुंबई अपने घर पर आराम करने के लिए लौट गए थे.

आपको बता दें कि फिल्म निर्देशक नाग अश्विन की फिल्म 'प्रोजेक्ट के' में अमिताभ बच्चन के साथ-साथ दक्षिण भारतीय फिल्मों के सुपरस्टार प्रभास और दीपिका पादुकोण नजर आएंगी. यह फिल्म बड़े पर्दे पर 12 जनवरी 2024 को रिलीज होने वाली है. इसलिए फिल्म को समय पर पूरा करने के लिए अमिताभ बच्चन जल्द ही शूटिंग पर लौटने वाले हैं.

इसे भी देखें..Amitabh Bachchan Injured : 'प्रोजेक्ट K' के सेट पर 80 की उम्र में एक्शन सीन कर रहे थे अमिताभ बच्चन हुए घायल, पसलियों में लगी चोट

ABOUT THE AUTHOR

...view details