दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

Amitabh Bachchan : बिग बी ने सऊदी अरब वाले दोस्त को गिफ्ट की 'शहंशाह' जैकेट, जानिए पूरा माजरा - मनोरंजन ताजा खबर

फिल्म इंडस्ट्री के महानायक अमिताभ बच्चन ने सऊदी अरब वाले अपने एक दोस्त को 'शहंशाह' जैकेट गिफ्ट की है.

Amitabh Bachchan
अमिताभ बच्चन

By

Published : Mar 21, 2023, 7:24 PM IST

मुंबई: मेगास्टार अमिताभ बच्चन ने 1988 में रिलीज अपनी फिल्म 'शहंशाह' की फेमस जैकेट को अपने सऊदी अरब में रहने वाले दोस्त को गिफ्ट कर दी है. बिग बी के दोस्त ने ट्विटर पर उपहार के लिए सिने अभिनेता का शुक्रिया अदा किया है. बिग बी के दोस्त ने ट्वीट कर कहा बच्चन आप न केवल भारत के लिए बल्कि दुनिया के लिए एक सम्मान हैं.

उन्होंने आगे कहा कि आपके द्वारा भेजे गए गिफ्ट के लिए धन्यवाद, यह मेरे लिए बहुत मायने रखता है. अपने दोस्त के संदेश को री-ट्वीट करते हुए, बिग बी ने लिखा कि 'मेरे प्यारे दोस्त . मैं बहुत सम्मानित महसूस कर रहा हूं कि आपने फिल्म शहंशाह में पहनी हुई जैकेट का गिफ्ट स्वीकार किया है, किसी दिन मैं आपके साथ शेयर कर सकता हूं कि इसे मैं कैसे हासिल कर पाया. आपको मेरा प्यार.'

1988 में रिलीज हुई फिल्म में अमिताभ ने दोहरी भूमिका निभाई थी. उन्होंने विजय कुमार श्रीवास्तव की भूमिका निभाई, जो दिन में एक भ्रष्ट पुलिस इंस्पेक्टर और रात में न्याय का चौकीदार होता है. फिल्म में मीनाक्षी शेषाद्री, प्राण, अरुणा ईरानी, प्रेम चोपड़ा, अमरीश पुरी, कादर खान, सुप्रिया पाठक और अवतार गिल भी हैं. इस बीच अमिताभ बच्चन के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह जल्द ही 'प्रोजेक्ट के' में दिखाई देंगे. इससे पहले मार्च में हैदराबाद में 'प्रोजेक्ट के' की शूटिंग के दौरान अमिताभ को चोट लग गई थी.



अभिनेता ने अपने हेल्थ अपडेट को अपने ब्लॉग पर साझा किया कर फैंस को जानकारी दी थी. हैदराबाद के एआईजी अस्पताल में डॉक्टर से सलाह और सीटी स्कैन कराने के बाद वे मुंबई के लिए रवाना हो गए, जहां वे अब अपने घर पर आराम कर रहे हैं. 80 वर्षीय एक्टर की एक एक्शन सीक्वेंस के दौरान दाहिनी पसली की मांसपेशियों में चोट लग गई थी. इस घटना के बाद फिल्म की शूटिंग टाल दी गई. 'प्रोजेक्ट के' अश्विनी दत्त द्वारा लिखित और निर्देशित साइंस फिक्शन फिल्म है. तेलुगू और हिंदी में एक साथ शूट में अमिताभ, प्रभास, दीपिका पादुकोण और दिशा पटानी हैं. (एजेंसी)

यह भी पढ़ें:Amitabh Bachchan : रैंप पर मॉडलिंग करते हुए बिग बी ने शेयर की तस्वीर, बोले- ठीक हो रहा हूं, जल्द ही वापसी करूंगा

ABOUT THE AUTHOR

...view details