मुंबई:सदी के महानायक अमिताभ बच्चन की सुरक्षा को बढ़ाते हुए मुंबई पुलिस बिग स्टार को बुधवार को X कैटगरी की सुरक्षा प्रदान करने जा रही है. फिलहाल बिग बी को मुंबई पुलिस की ओर से सामान्य सुरक्षा मिली हुई थी. बीते दिन मुंबई पुलिस ने सलमान खान को Y, अक्षय कुमार और अनुपम खेर को X कैटेगरी की सुरक्षा प्रदान की थी.
इससे पहलेदिवंगत पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला के मर्डर के बाद से बॉलीवुड एक्टर सलमान खान की सुरक्षा को लेकर बार-बार चर्चा हो रही थी. उनकी सुरक्षा को बढ़ाते हुए मुंबई पुलिस ने उन्हें Y प्लस सिक्योरिटी दी थी. दरअसल, सलमान खान और उनके पिता सलीम खान को लॉरेंस बिश्नोई गैंग से धमकी मिली थी, जिसके बाद महाराष्ट्र सरकार ने यह फैसला लिया था. वहीं, बॉलीवुड के दो दिग्गज अभिनेता अक्षय कुमार और अनुपम खेर को x कैटेगरी सुरक्षा मिली थी.
बता दें, सिंगर मूसेवाला की हत्या के बाद खुलासा हुआ था कि लॉरेंस बिश्नोई गैंग के निशाने पर बॉलीवुड एक्टर सलमान खान भी है. तब से मुंबई पुलिस सतर्क हो गई और उसने एक्टर की सुरक्षा में कोई ढील नहीं छोड़ी. अब 1 नवंबर को मुंबई पुलिस ने उन्हें वाई प्लस सुरक्षा प्रदान की है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अक्षय कुमार और अनुपम खेर को एक्स कैटेगरी की सुरक्षा दी गई है.
कब मिली थी सलमान खान धमकी
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बीती 5 जून को सलमान खान के पिता सलीम खान को मॉर्निंग वॉक के दौरान बांद्रा बैंडस्टेण्ड पर अज्ञात लेटर मिला था. इस धमकी भरे खत में सलमान खान और सलीम खान को पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की तरह मारने की धमकी दी गई थी. इस केस की जांच के दौरान यह बात भी सामने आई थी कि एक दफा सलमान कान को लॉरेंस का शार्प शूटर साइलेंसर गन ना होने की वजह से शूट नहीं कर पाया था.