दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

अमिताभ बच्चन ने सुनाया किरोड़ीमल हॉस्टल का यह मजेदार किस्सा, बोले- मैं बस हार गया और... - अमिताभ बच्चन

Amitabh Bachchan college hostel room : अमिताभ बच्चन ने 'कौन बनेगा करोड़पति 15' के दौरान अपने कॉलेज के दिनों को याद करते हुए फैंस के साथ मजेदार किस्से को शेयर किया है, उन्होंने बताया कि किरोड़ीमल कॉलेज के हॉस्टल के दिन कैसे थे.

Etv Bharat
Etv Bharat

By IANS

Published : Dec 29, 2023, 10:25 PM IST

मुंबई:भारतीय सिनेमा की प्रतिष्ठित शख्सियत अमिताभ बच्चन ने 'कौन बनेगा करोड़पति 15' के दौरान अपने कॉलेज के दिनों को याद किया. वह किरोड़ीमल कॉलेज में पढ़ा करते थे और बिग बी ने क्विज-बेस्ड रियलिटी शो में अविनाश भारती का हॉट सीट पर स्वागत किया और उके साथ अपने यादों को शेयर किया. अविनाश उत्तर प्रदेश के हैदरगंज के रहने वाले हैं. गेम के दौरान मेगास्टार ने बताया कि शो के मेकर्स ने अविनाश का एक वीडियो शूट किया है.

अमिताभ बच्चन

वीडियो में कंटेस्टेंट अविनाश कहते नजर आ रहे हैं कि मैं उत्तर प्रदेश के हैदरगंज का रहने वाला हूं और मैं फिलहाल दिल्ली में किराए पर रहता हूं और यूपीएससी परीक्षा की तैयारी कर रहा हूं. मेरे परिवार ने मेरे लिए कई कठिनाइयां झेलीं हैं, मैं उनके लिए कुछ करना चाहता हूं. अविनाश ने कहा जब मुझे अपने माता-पिता की याद आती है तो मैं उनसे वीडियो कॉल पर बात करता हूं. मुझे अपनी मां का खाना और पापा की डांट बहुत याद आती है. मैं फिलहाल सिविल सर्विसेज की तैयारी कर रहा हूं.

वहीं, शो के होस्ट अमिताभ कंटेस्टेंट के दृढ़ संकल्प से प्रभावित हुए और उन्हें बधाई दी. 'शोले' अभिनेता ने कहा कि आप जीवन में अपने लक्ष्य के प्रति दृढ़ हैं और जिन भावनाओं के साथ आप इसे व्यक्त करते हैं वह बहुत कम देखने को मिलता है. मैं आपको बधाई देता हूं. वहीं, वीडियो में किरोड़ीमल कॉलेज दिखाया गया, जहां से बिग बी ने बीएससी की डिग्री हासिल की. इस पर किरोड़ीमल कॉलेज के दिनों को याद करते हुए 'ब्रह्मास्त्र' अभिनेता ने कहा मैं इस कॉलेज में पढ़ता था. कंटेस्टेंट ने कहा सर, मैं आपके कॉलेज में जूनियर हूं. दिल्ली विश्वविद्यालय के किरोड़ीमल कॉलेज में मैंने भी पढ़ाई की है. आपने कमरा नंबर 27 में तीन साल बिताए सर, मैं पिछले तीन साल से उसी कमरे में रह रहा हूं.

बिग बी ने आगे कहा वह हॉस्टल का कमरा प्यारा है, है ना? वह एक कोने में है और आप उस कमरे से दीवार देख सकते हैं हम फिल्में देखने के लिए उस दीवार को पार करते थे. उन्होंने कहा कि मैंने जितने साल वहां बिताए, वे बेकार साबित हुए और मुझे कुछ हासिल नहीं हुआ. मैं बस हार गया और उसके बाद मैंने बीएससी की पढ़ाई पूरी की और मैं वर्तमान में जो कुछ भी कर हा हूं उसमें इसका रत्ती भर भी उपयोग नहीं है, मैं सब कुछ भूल गया हूं. इस पर कंटेस्टेंट ने कहा कि सर, इस दशक में आपका 'महानायक' बनना तय था. इसका जवाब देते हुए अमिताभ ने कहा कि यह टाइटल पत्रकारों द्वारा फैलाया गया है और मैं इस पर विश्वास नहीं करता.

यह भी पढ़ें:स्ट्रीट प्रीमियर लीग में बिग बी समेत इन बॉलीवुड सितारों की टीमें मचाएंगी धमाल, जानिए कब और कहां होगी टूर्नामेंट की शुरुआत

ABOUT THE AUTHOR

...view details