दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

Amitabh Bachchan : ट्विटर के मालिक एलन मस्क के आगे बिग बी ने जोड़े हाथ, बोले- बस ये काम कर दो भैया - ट्विटर

हिंदी सिनेमा के महानायक कहे जाने वाली बॉलीवुड मेगा स्टार अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया पर अपनी फिल्मों को लेकर प्रचार-प्रसार करते दिखते हैं. इसके अलावा वे किसी खास दिन पर आम लोगों और फैंस को बधाई देते भी कभी-कभी दिख जाते हैं. लेकिन इस बार महानायक ट्विटर के मालिक से प्रार्थना करते दिख रहे हैं. पढ़ें पूरी खबर..

Amitabh Bachchan
महानायक अमिताभ बच्चन

By

Published : Apr 20, 2023, 5:36 PM IST

मुंबई: महानायक अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया पर रेगुलर एक्टिव रहते हैं. मेगा स्टार अपनी फिल्मों का प्रमोशन करते और धार्मिक-सामाजिक उत्सवों पर फैंस और फ्रेंड्स को बधाई देते देखे जा सकते हैं. लेकिन मेगा स्टार सोशल मीडिया पर अपनी बातों को पोस्ट करने के दौरान फैक्ट और स्पेलिंग की गलती कर जाते हैं. इस कारण उन्हें अपना पोस्ट डिलीट करना पड़ता है. यही नहीं कभी-कभी उन्हें ट्रोल का भी शिकार होना पड़ता है. इससे निजात दिलाने के लिए अमिताभ बच्चन ने एलन मस्क से हाथ जोड़ लिया है.

अमिताभ बच्चन ने अपने ट्विटर हैंडल से एक पोस्ट को शेयर लिखा. 'अरे ट्विटर मालिक भैया, ट्विटर पर एक एडिट बटन का ऑप्सन भी लगा दो प्लीज. बार-बार जब हमसे मिस्टेक होने पर फैंस बताते हैं तो पूरा ट्वीट डिलीट करना पड़ जाता है. इसके बाद मिस्टेक को ठीक कर नये सिरे से पोस्ट करना पड़ता है. आपसे हाथ जोड़ रहे हैं.' इस ट्वीट से ठीक पहले अमिताभ बच्चन ने एक और ट्वीट कर लिखा है, सॉरी..सॉरी..सॉरी गलती हो गई थी. अब ठीक कर दिया है. इसलिए पहले वाला ट्वीट डिलीट करना पड़ा. बता देंगे इससे पहले भी 8 जनवरी 2023 को ट्विटर पर एक पोस्ट के दौरान अमिताभ बच्चन बच्चन से एक स्पेलिंग गलत हो गई थी. इसके बाद ट्रोलर्स ने उन्हें खूब परेशान किया था. बाद में उन्होंने पोस्ट को डिलीट कर सुधार कर पोस्ट किया था.

इस दौरान उन्होंने सोशल मीडिया पर यूजर्स और फ्रेंड से इस गलती के लिए माफी मांगी थी. बता देंगे सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर एडिट की सुविधा की मांग लंबे समय से उठ रही है. कई बार आम लोग ही नहीं बड़ी-बड़ी हस्तियों से ट्विटर पर अपने पोस्ट के दौरान फैक्ट व स्पेलिंग सहित अन्य तरह की गलतियां हो जाती है. इस कारण यूजर्स को काफी परेशानी होती है.

ये भी पढ़ें-Aaradhya Bachchan: अमिताभ बच्चन की पोती आराध्या के वीडियो पोस्ट करने पर रोक, जानें मामला

ABOUT THE AUTHOR

...view details