मुंबई :सदी के महानायक अमिताभ बच्चन को एक्टिंग में कोई भी मात नहीं दे सकता है, मगर ऐसा क्या हो गया कि उन्हें अपना एक सोशल मीडिया पोस्ट शेयर करने के कुछ समय बाद ही डिलीट करना पड़ा. बिग बी ने नया पोस्ट शेयर कर इसकी वजह भी बताई है. दरअसल हुआ ये किअमिताभ बच्चन ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी कुर्ता पायजामा पहने एक तस्वीर शेयर कर फॉलोअर्स और फैंस को बिहू, बैसाखी, बोहाग, विशु, पुथंडु, पोइला बैसाख और महाविशुबा संक्रांति की शुभकानाएं दी थीं, मगर इसमें एक बड़ी चुक हो गई और एक्टर अंगद बेदी ने बिग बी का ध्यान उस ओर किया. इसके बाद अमिताभ ने पोस्ट को डिलीट कर रीपोस्ट किया.
बता दें कि सुपरस्टार ने अपनी एक तस्वीर पोस्ट की, जिसमें उनका सिर कटा हुआ दिख रहा था. इस पर अंगद बेदी ने उन्हें टोक दिया और बताया कि सर आपका सिर कटा हुआ दिख रहा है. उनके सुझाव को स्वीकार करते हुए अमिताभ ने तस्वीर को दोबारा पोस्ट करने की कोशिश की और वह असफल रहा. फिर उनकी मदद किसी और ने नहीं बल्कि उनकी लाडली नव्या नंदा ने की. इंस्टाग्राम अकाउंट पर तस्वीर शेयर करते हुए 'पीकू' एक्टर ने कैप्शन में लिखा 'फिर से पोस्ट कर रहा हूं क्योंकि अंगद बेदी ने मुझे बताया कि तस्वीर में आपका सिर कट रहा है और कहा कि इसे बदला जा सकता है, मगर मेरी कोशिश विफल रही .. अंत में मदद करने के लिए नव्या मिलीं ...और बूम. आप सभी को बैसाखी, बोहाग, बिहू, विशु, पुथंडु, पोइला बैसाख और महाविशुब संक्रांति की बहुत-बहुत बधाई.