मुंबई :सदी के महानायक अमिताभ बच्चन को लेकर 'चौंकाने' वाली खबर सामने आ रही है. बिग बी को मुंबई पुलिस ने 'गिरफ्तार' कर लिया है. एक्टर ने सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी दी है और साथ ही एक तस्वीर भी शेयर की है, जिसमें वह मुंबई पुलिस कार के पास मुंह लटकाए खड़े हैं. जरा ठहरिये, बिग बी असल में गिरफ्तार नहीं हुए है. बिग बी के फैंस अच्छी तरह जानते हैं कि उनके चहेते स्टार सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहते हैं और आए दिन अपने मजेदार पोस्ट से फैंस का मनोरंजन करते रहते हैं. इस बार भी बिग बी ने कुछ ऐसा ही किया.
दरअसल, बिग बी ने सोशल मीडिया पर अपनी एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें वह पुलिस कार के पास फुल ऑफ स्टाइल लुक (आगामी फिल्म का लुक) में खड़े हैं. इस तस्वीर को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर कर बिग बी ने लिखा है, 'गिरफ्तार'.
फैंस कर रहे कमेंट्स
अब बिग बी की इस तस्वीर पर उनके फैंस के रिएक्शन आने शुरू हो गये हैं. एक ने लिखा है, अरे यह हथकड़ी की चाबी कहां रख दी'. दूसरा लिखा है, बुढ़ापे में गिरफ्तार होना आश्चर्यजनक है'. एक यूजर ने चुटकी लेते हुए लिखा है, पिए हुए लगते हो'. वहीं, एक यूजर ने तो हद ही कर दी. इसने लिखा है आखिरकार मुंबई पुलिस ने डॉन को पकड़ ही लिया'.
बता दें, हाल ही में बिग बी शूट पर लोकेशन पर जाने के लिए एक अंजान शख्स से लिफ्ट लेने के चलते चर्चा में आए थे. बिग बी को बिना हेलमेट बाइक पर जाने के लिए ट्रोल किया गया था और मुंबई ट्रैफिक पुलिस ने भी एक्शन लेने की बात कही थी. वहीं, ऐसा करने के चलते एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा के बॉडीगार्ड को बिना हेलमेट बाइक चलाने पर साढ़े दस हजार का चालान भरना पड़ा है.
ये भी पढे़ं : Amitabh and Anushka : बाइक पर लिफ्ट लेना बिग बी और अनुष्का को पड़ा भारी, मुंबई पुलिस ने लिया ये एक्शन