मुंबई: विकास बहल निर्देशित और अमिताभ बच्चन, रश्मिका मंदाना स्टारर फिल्म 'गुडबाय' रिलीज होने को तैयार है. फिल्म मेकर्स ने सोशल मीडिया पर रिलीज के तारीख की घोषणा कर दी है. फिल्म 7 अक्टूबर को बड़े पर्दे पर रिलीज होगी. फिल्म समीक्षक और फिल्म ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने भी ट्विटर हैंडल पर फिल्म की एक तस्वीर के साथ रिलीज की घोषणा की है.
तरण आदर्श ने लिखा-'अमिताभ बच्चन – रश्मिका मंदाना की ‘गुड बाय’ 7 अक्टूबर 2022 को रिलीज होगी. #साहिल मेहता #GoodBye #VikasBahl द्वारा निर्देशित है… #GoodCo के सहयोग से #EktaKapoor द्वारा निर्मित है'. बता दें कि शेयर्ड तस्वीर में रश्मिका मंदाना, अमिताभ बच्चन और नीना गुप्ता दिखाई दे रहे हैं. इसके साथ ही फिल्म के अन्य स्टार भी नजर आ रहे हैं. सभी मस्ती के मूड में हंसते हुए दिखाई दे रहे हैं.
अमिताभ बच्चन और रश्मिका की 'GoodBye' के लिए नहीं करना पड़ेगा और इंतजार, सामने आई रिलीज डेट - neena gupta amitabh movie
अमिताभ बच्चन, रश्मिका मंदाना और नीना गुप्ता स्टारर फिल्म 'गुडबाय' रिलीज होने को तैयार है. फिल्म मेकर्स ने रिलीज डेट की घोषणा कर दी है.
GoodBye