दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

गृहमंत्री अमित शाह के लिए रखी गई 'पृथ्वीराज' की स्पेशल स्क्रीनिंग, रिलीज से पहले देखेंगे फिल्म

अक्षय कुमार स्टारर फिल्म 'पृथ्वीराज' गृहमंत्री अमित शाह को दिखाई जाएगी. इसके लिए फिल्म निर्माताओं ने स्पेशल स्क्रीनिंग रखी है.

गृहमंत्री अमित शाह पृथ्वीराज स्क्रीनिंग न्यूज़  , Amit Shah watch Prithviraj screening
गृहमंत्री अमित शाह पृथ्वीराज स्क्रीनिंग न्यूज़ , Amit Shah watch Prithviraj screening

By

Published : May 25, 2022, 11:10 AM IST

Updated : May 25, 2022, 1:02 PM IST

हैदराबाद :आगामी 3 जून को अक्षय कुमार और मिस वर्ल्ड (2017) मानुषी छिल्लर की डेब्यू फिल्म 'पृथ्वीराज' रिलीज होने जा रही है. फिल्म की रिलीज से पहले एक बड़ी खबर सामने आई है. दरअसल, देश के गृहमंत्री अमित शाह फिल्म को देखेंगे. इसकी जानकारी फिल्म के निर्देशक चंद्रप्रकाश द्विवेदी ने मीडिया से साझा की है. डायरेक्टर ने बताया है कि गृहमंत्री के लिए 1 जून को फिल्म की स्क्रीनिंग रखी गई है. इस फिल्म में अक्षय कुमार सम्राट पृथ्वीराज के रोल में होंगे.

फिल्म निर्माता ने अपने एक बयान में बताया है, 'यह हमारे लिए सम्मान की बात है कि माननीय गृहमंत्री अमित शाह जी देश के इतिहास में अमर सबसे बहादुर सपूतों में से एक सम्राट पृथ्वीराज चौहान के गौरवशाली जीवन पर फिल्म के गवाह बनने जा रहे हैं, जिन्होंने देश के लिए अपना बलिदान दिया'.

'पृथ्वीराज'

अभी इस बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है कि गृहमंत्री अमित शाह के लिए फिल्म 'पृथ्वीराज' की स्क्रीनिंग कहां रखी गई है. बता दें, द्विवेदी साल 1991 में प्रसारित हुए टीवी शो 'चाणक्य' और विभाजन पर आधारित फिल्म 'पिंजर' (2003) के निर्देशन के लिए मशहूर हैं.

विवादों में है फिल्म

इधर, फिल्म के रिलीज होने में एक सप्ताह बचा है और यह विवादों में फंस गई है. दरअसल, राजस्थान में गुर्जर समुदाय ने 'पृथ्वीराज' की स्क्रीनिंग रोकने की धमकी दी थी और अब फिल्म को लेकर करणी सेना विरोध कर रही है.

करणी सेना ने अक्षय कुमार की फिल्म का 'टाइटल' बदलने की पुरजोर मांग की है. करणी सेना ने फिल्म का नाम 'पृथ्वीराज' से 'सम्राट पृथ्वीराज चौहान' रखने की मांग की है.

ये भी पढे़ं : 'भूल भुलैया-2' हुई हिट तो काशी घाट पहुंचे कार्तिक आर्यन, सामने आईं तस्वीरें

Last Updated : May 25, 2022, 1:02 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details