दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

शराब ब्रांड एड को अमित साध ने कहा ना तो मिली धमकी, एक्टर बोले- कोई डर नहीं - Amit Sadh advertisement liquor

शराब ब्रांड के विज्ञापन को हाल ही में ना कहने वाले एक्टर अमित साध ने बताया कि एड को ना कहने पर उन्हें धमकी मिली है, पढ़िए पूरी खबर.

Etv Bharat
अमित साध

By

Published : Sep 12, 2022, 6:44 PM IST

मुंबई: बॉलीवुड के सबसे मजबूत एक्टर्स की बात करें तो वह लिस्ट अमित साध के बिना अधूरी रह जाएगी. फिल्म 'सुल्तान', 'काय पो छे' जैसी शानदार फिल्में हों या वेब सीरीज 'ब्रीद' जैसी वेब सीरीज एक्टर शानदार एक्टिंग से फैंस की बड़ी संख्या तैयार कर ली है. इसके साथ ही उन्होंने शराब ब्रांड के विज्ञापन को ना कहकर दिल जीत लिया है. वहीं जानकारी के अनुसार एड को ना कहने पर उन्हें धमकी मिली है.

बता दें कि अमित साध ने बताया कि ऑफर ठुकराने के बाद उन्हें धमकी मिली है. धमकी में उन्हें कहा गया कि कोई भी कंपनी उन्हें विज्ञापन नहीं देगी. इस पर उन्होंने अपनी प्रतिक्रिया भी दी है. उन्होंने कहा- भले ही वे मुझे अरबों दें, मैं गारंटी लेता हूं कि मैं कभी भी किसी अल्कोहल ब्रांड का प्रचार नहीं करूंगा. आपको नहीं पीना चाहिए, यह आपकी सेहत के लिए अच्छा नहीं है.

उन्होंने कहा कि हमें होश में रहना चाहिए. मैं कभी भी किसी ऐसी चीज का प्रचार नहीं करूंगा, जो आपकी सेहत के लिए अच्छी न हो. फिल्मों के अलावा अमित ने ‘ब्रीद’, ‘यारा’, ‘अवरोध: द सीज विदिन’ और ‘जीत की ज़िद’ जैसी वेब सीरीज में बेहतरीन काम किया है. गौरतलब है कि हाल ही में अमित साध ने एक अल्कोहल ब्रांड के एंडोर्समेंट ऑफर को ना कहकर कहा था कि वह कभी भी किसी ऐसी चीज का प्रचार नहीं करेंगे जो लत का कारण बनती है और जो स्वास्थ्य के लिए ठीक नहीं है. उन्होंने कहा 'मैं प्रोटीन शेक नहीं बेचूंगा क्योंकि वे आपके स्वास्थ्य के लिए अच्छे नहीं हैं.'

एक्टर ने आगे कहा कि 'अगर मेरी इस बात को सुनने के बाद, ब्रांड मुझे विज्ञापन डील नहीं देना चाहते हैं, तो मुझे विज्ञापन न दें. यह ठीक है. मैं एक अभिनेता हूं, बहुत काम है और बहुत सपोर्ट है. कोई डर नहीं है. मैं यहां एक्टिंग करने आया हूं, विज्ञापन करने नहीं. हालांकि, जिस इंटरनेशनल शराब ब्रांड को मैंने एंडोर्स करने से मना कर दिया था वो लोग खुश नहीं थे.

यह भी पढ़ें- पाक क्रिकेटर नसीम शाह ने उर्वशी रौतेला को पहचानने से किया इनकार, एक्ट्रेस ने दिया ये रिएक्शन

ABOUT THE AUTHOR

...view details