मुंबई:कनाडाई-पंजाबी सिंगर शुभ का देश भर में लोग कड़ा विरोध कर रहे हैं. भारत का अपमान करने वाले और देश का विवादित पोस्टर (भारत के नक्शे से पंजाब और जम्मू-कश्मीर को हटाकर) शेयर करने वाले रैपर और सिंगर का भारत में आयोजित कॉन्सर्ट भी रद्द हो चुका है. इस बड़े विवाद के बीच एक्ट्रेस कंगना रनौत का खालिस्तानियों को लेकर बड़ा बयान सामने आया है. धाकड़ गर्ल ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर सिख समुदाय को बड़ी सलाह भी दे दी है.
कंगना रनौत ने क्या कहा
ट्विटर और इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर कर कंगना ने बड़ी बात कही है. पंगा गर्ल ने लिखा 'सिख समुदाय को खुद को खालिस्तानियों से अलग कर लेना चाहिए और अधिक सिखों को अखंड भारत की समर्थन में आगे आना चाहिए, जिस तरह से सिख समुदाय द्वारा मेरा बहिष्कार किया जाता है और पंजाब में वे मेरी फिल्मों का हिंसक विरोध करते हैं क्योंकि मैंने खालिस्तानी आतंकवादियों के खिलाफ बात की थी, यह एक अच्छा निर्णय नहीं है.'