दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

Kangana On Khalistanis : सिंगर शुभ विवाद के बीच कंगना रनौत ने सिख समुदाय से की ये अपील, बोलीं- खालिस्तानी आतंकवादियों से...

पंजाबी-कनाडाई सिंगर शुभनीत सिंह विवाद के बीच बॉलीवुड की 'धाकड़ गर्ल' कंगना रनौत सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर सिख समुदाय बड़ी सलाह देते हुए अपील की है.

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 22, 2023, 4:32 PM IST

Etv Bharat
Etv Bharat

मुंबई:कनाडाई-पंजाबी सिंगर शुभ का देश भर में लोग कड़ा विरोध कर रहे हैं. भारत का अपमान करने वाले और देश का विवादित पोस्टर (भारत के नक्शे से पंजाब और जम्मू-कश्मीर को हटाकर) शेयर करने वाले रैपर और सिंगर का भारत में आयोजित कॉन्सर्ट भी रद्द हो चुका है. इस बड़े विवाद के बीच एक्ट्रेस कंगना रनौत का खालिस्तानियों को लेकर बड़ा बयान सामने आया है. धाकड़ गर्ल ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर सिख समुदाय को बड़ी सलाह भी दे दी है.

कंगना रनौत ने क्या कहा
ट्विटर और इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर कर कंगना ने बड़ी बात कही है. पंगा गर्ल ने लिखा 'सिख समुदाय को खुद को खालिस्तानियों से अलग कर लेना चाहिए और अधिक सिखों को अखंड भारत की समर्थन में आगे आना चाहिए, जिस तरह से सिख समुदाय द्वारा मेरा बहिष्कार किया जाता है और पंजाब में वे मेरी फिल्मों का हिंसक विरोध करते हैं क्योंकि मैंने खालिस्तानी आतंकवादियों के खिलाफ बात की थी, यह एक अच्छा निर्णय नहीं है.'

खालिस्तानी आतंकवादियों की उकसावे में ना आएं सिख
कंगना ने आगे लिखा आप अपनी ओर से हस्ताक्षर करें. खालिस्तानी आतंकवाद उन्हें बुरा दिखाता है और यह पूरे समुदाय की विश्वसनीयता और उनकी पूरी सोच को बर्बाद कर देगा.' 'पहले भी खालिस्तानियों ने पूरे सिख समुदाय को गंभीर नुकसान पहुंचाया है, मेरा पूरे सिख समुदाय से अनुरोध है कि वे धर्म के नाम पर खालिस्तानी आतंकवादियों से उत्तेजित या उकसावे में न आएं, जय हिन्द.

क्या है रैपर शुभनीत विवाद
कनाडाई-पंजाबी सिंगर शुभनीत सिंह ने भारत का नक्शा सोशल मीडिया पर पोस्ट किया, जिसमें जम्मू और कश्मीर के साथ ही पंजाब भी नक्शे से गायब दिख रहा है. देशभर में कनाडाई सिंगर का भारी विरोध हो रहा है. शुभनीत सिंह का भारत दौरा भी रद्द हो गया है.

यह भी पढ़ें:WATCH : कंगना रनौत-सपना चौधरी के बाद शहनाज गिल-भूमि पेडनेकर पहुंचीं नए संसद भवन, यूजर्स बोले- ये सब क्या चल रहा है

ABOUT THE AUTHOR

...view details