लॉस एंजेलिस: हॉलीवुड स्टार्स फिजिकल रिलेशन हो या लव लाइफ बिना हिचक अपने पर्सनल लाइफ के बारे में खुलकर बात करते हैं. ताजा मामला पॉपुलर अमेरिकी एडल्ट कॉमेडी फिल्म 'अमेरिकन पाई' से फेमस हुईं एक्ट्रेस जेनिफर कूलिज का है. उन्होंने फिजिकल रिलेशन को लेकर बड़ा खुलासा किया है. जेनिफर कूलिज ने बताया कि वह 200 पुरुषों के साथ संबंध बना चुकी हैं. उन्होंने यह भी बताया कि यदि यह मूवी हिट न होती तो वह यह काम कभी नहीं कर पातीं. यह खबर सुनकर हर कोई दंग है.
एक्ट्रेस ने खुलासा करते हुए एक मैगजीन को दिए गए इंटरव्यू में बताया कि उस फिल्म के कारण उनकी पर्सनल लाइफ में भी शारीरिक संबंध बने हैं. एक्ट्रेस के अनुसार उन्होंने 200 से अधिक लोगों के साथ यौन संबंध बनाए और यह सब 'अमेरिकन पाई' फिल्म की बदौलत ही हुआ है. बता दें कि 60 साल की हो चुकीं जेनिफर ने फिल्म 'अमेरिकन पाई' में एक मां का किरदार निभाया था, जो कि अपने बेटे के दोस्त के साथ फिजिकल रिलेशन बनाती है. उस दौरान एक्ट्रेस की उम्र 38 साल थी.