हैदराबाद : साउथ फिल्म 'आरआरआर' के सुपरहिट सॉन्ग नाटू-नाटू ने फिल्म जगत को सबसे प्रतिष्ठित अवार्ड ऑस्कर जीतकर दुनियाभर में भारत का मान बढ़ाया है. इस ऐतिहासिक जीत से दुनियाभर में इंडियन सिनेमा की जय-जय हो रही है. यहां भारत में नाटू-नाटू की जीत का जश्न मन रहा है, तो वहीं आरआरआर फैमिली अमेरिका की सड़कों पर जश्न मनाती दिख रही है.
इधर, नाटू-नाटू की जीत का जश्न ना सिर्फ देशवासी बल्कि विदेशियों में इस खास क्रेज देखा जा रहा है. ऑस्कर की स्टेज पर इस गाने पर विदेशी कलाकारों द्वारा धांसू परफॉर्मेंस देखी गई थी और इस गाने पर अमेरिका के कैलियफोर्निया से एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें अमेरिकी सिपाही इस गाने पर जमकर नाचते दिख रहे हैं.
फिल्म के संगीतकार एमएम कीरावनी और गीतकार चंद्रबोस की जोड़ी ने अपने गीत व संगीत का जादू दिखाते हुए RRR फिल्म के गीत 'नाटू नाटू' को फिल्म जगत का सर्वश्रेष्ठ पुरस्कार दिलवा कर दुनिया में तहलका मचा दिया. इसीलिए यह गाना कर पूरे दिन सबकी जुबान पर चढ़ा रहा. RRR फिल्म के गीत 'नाटू नाटू' ने बेस्ट ओरिजिनल सांग का ऑस्कर अवॉर्ड जीतकर इतिहास रचा और ऑस्कर अवॉर्ड हासिल कर पूरी दुनिया में छा गया.