दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

अजय देवगन की फिल्म 'भोला' में हुई इस बोल्ड साउथ एक्ट्रेस की एंट्री, पढ़ें पूरी खबर - Ajay Devgan starrer Bholaa

अजय की इस फिल्म से जुड़ी बड़ी खबर आ रही है. फिल्म में एक और साउथ एक्ट्रेस अमला पॉल की एंट्री हो गई है, जो सोशल मीडिया पर अपने बोल्ड अंदाज से मशहूर हैं.

अजय देवगन
अजय देवगन

By

Published : Nov 2, 2022, 11:55 AM IST

Updated : Nov 2, 2022, 12:02 PM IST

हैदराबाद :बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन एक के बाद एक फिल्म कर रहे हैं. फिलहाल वह अपनी हालिया रिलीज फिल्म 'थैंक गॉड' के लिए चर्चा में हैं. अब उनकी एक और अगली फिल्म 'भोला' की चर्चा हो रही है. गौरतलब है कि अजय की इस फिल्म से जुड़ी बड़ी खबर आ रही है. फिल्म में एक और साउथ एक्ट्रेस अमला पॉल की एंट्री हो गई है, जो सोशल मीडिया पर अपने बोल्ड अंदाज से मशहूर हैं.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अजय देवगन खुद इस फिल्म निर्देशन कर रहे हैं. फिल्म 30 मार्च 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है. फिल्म 'भोला' साउथ फिल्म की 'कैदी' की हिंगी रीमेक है. इस फिल्म में अजय के साथ एक्ट्रेस और उनकी दोस्त तबू भी नजर आएंगी.

फिल्म की शूटिंग जारी है और तेजी से काम खत्म किया जा रहा है. अब बताया जा रहा है कि फिल्म में साउथ एक्ट्रेस अमला पॉल की एंट्री हो गई है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो, फिल्म में अमला स्पेशल अपीयरेंस में दिखाई देंगी.

हालांकि फिल्म में उनका किरदार अहम बताया जा रहा है. बता दें, अमला साउथ की मशहूर एक्ट्रेस हैं और उन्हें तमिल, तेलुगू, और मलयालम फिल्मों में देखा गया है.

अमला ने प्रभु सोलामेन की तमिल रोमांटिक ड्रामा फिल्म मैना, राम कुमार की तमिल साइकोलॉजिकल थ्रिलर फिल्म रत्सासन और रत्ना कुमार की फिल्म अदाई जैसी हिट फिल्मों में काम किया है.

इसके अलावा अमला को सोशल मीडिया पर उनके बोल्ड अंदाज के लिए जाना जाता है. अमला पॉल आए दिन अपनी सिजलिंग तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर कर फैंस का प्यार बटोरती हैं.

ये भी पढे़ं : 57वें बर्थडे पर शाहरुख ने दिया फैंस को बड़ा तोहफा, रिलीज किया 'पठान' का टीजर

Last Updated : Nov 2, 2022, 12:02 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details