दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

अजय देवगन की एक्ट्रेस ने शादी के 2 महीने बाद अनाउंस की प्रेग्नेंसी, दिखाई बेबी बंप की झलक - आमला पॉल जगत देसाई

Amla Paul Announce Pregnancy: अजय देवगन की फिल्म भोला में काम कर चुकी एक्ट्रेस अमला पॉल ने 5 नवंबर को केरल के कोच्चि में जगत देसाई से शादी की थी. अब हाल ही में इस कपल ने प्रेग्नेंसी अनाउंस की जिसकी झलक उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर की है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jan 4, 2024, 10:35 AM IST

मुंबई:अमला पॉल और जगत देसाई की शादी 5 नवंबर को केरल के कोच्चि में हुई थी. 3 जनवरी को कपल ने एक स्पेशल फोटोशूट के साथ अपनी प्रेग्नेंसी अनाउंस की. एक्टर अमला पॉल और जगत देसाई टाउन के न्यूली वेड कपल हैं. 3 जनवरी को दोनों ने अनाउंस किया कि वे माता-पिता बनने जा रहे हैं. दोनों ने अपने प्रेग्नेंसी फोटोशूट की खूबसूरत तस्वीरें शेयर कीं. अमला और जगत ने 5 नवंबर को केरल के कोच्चि में एक प्राइवेट सेरेमनी में शादी कर ली. उनके प्रशंसक और दोस्त उन्हें इसके लिए विशेज भेज रहे हैं.

अमला पॉल और जगत देसाई की सगाई 26 अक्टूबर, 2023 को हुई थी. उन्होंने अपने जन्मदिन पर घुटनों के बल बैठकर अंगूठी पहनाकर उन्हें प्रपोज किया था. 3 जनवरी को, अमला और जगत ने अपनी गर्भावस्था की घोषणा करके सभी को सरप्राइज दे दिया. उन्होंने कुछ तस्वीरें शेयर कीं जिनमें वे उनके बेबी बंप को सहलाते नजर आ रहे हैं. उन्होंने पोस्ट को कैप्शन दिया, 'अब मुझे पता है कि आपके साथ वन प्लस वन तीन हैं.

अमला पॉल मुख्य रूप से तमिल, मलयालम और हिंदी फिल्मों में काम करने वाले अभिनेता हैं. उन्हें पिछली बार ममूटी की 'क्रिस्टोफर' में देखा गया था और उन्होंने अजय देवगन की 'भोला' में एक छोटी सी भूमिका निभाई थी. वह पृथ्वीराज और निर्देशक ब्लेसी की लंबे समय से लंबित फिल्म 'आदुजीविथम' की रिलीज का इंतजार कर रही हैं. उनके पास पाइपलाइन में आसिफ अली श्राफुद्दीन की 'लेवल क्रॉस' भी है. बताया गया है कि जगत देसाई गोवा में एक विला के सेल्स हेड हैं. नवंबर 2023 में शादी करने से पहले दोनों कुछ समय से डेटिंग कर रहे थे.

यह भी पढ़ें:

ABOUT THE AUTHOR

...view details