मुंबई :अमेरिका में फिल्म एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा के हाल ही के पॉडकास्ट इंटरव्यू में हॉलीवुड में आने के फैसले के बारे में खुलासा किया है, जिसका बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत, संगीतकार एआर रहमान समेत कई सेलेब्स ने समर्थन किया है. प्रियंका चोपड़ा के इस खुलासे के बाद म्यूजिक डायरेक्टर अमाल मलिक ने भी अपने करियर को लेकर अपनी आपबीती सुनाई है. उन्होंने ट्विटर के जरिए बताया है कि यही वजह है कि वह अब बॉलीवुड की उतनी फिल्में नहीं करते हैं.
अमाल मलिक ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर अपनी बॉलीवुड में 'कैंपिज्म और पावरप्ले' की कहानी शेयर की है. अमाल मलिक ने ट्वीट किया है, 'वैसे यह कुछ ऐसा है जिसका मैं रोज सामना करता हूं. जब फैंस मुझसे पूछते हैं कि मैं बॉलीवुड की कई फिल्में क्यों नहीं करता? अब आप जानते हैं. कैम्पिजम, बूटलिकिंग और पावरप्ले के बारे में सच्चाई बॉलीवुड को और अधिक बार सामने आने की जरूरत है. देखें कि उन्होंने इस एमेजिंग वुमेन संग क्या करने की कोशिश की.