हैदराबाद :सदी के महानायक अमिताभ बच्चन ने बीती 11 अक्टूबर को अपना 81वां जन्मदिन बेहद खास अंदाज में मनाया. इस दिन अमिताभ बच्चन के फैंस उनके बंगले जलसा का बाहर उनका इंतजार करते रहे. कई फैंस ऐसे भी जलसा पहुंचे थे, जो अमिताभ बच्चन के हमशक्ल थे. वहीं, फैंस शहंशाह के घर के बाहर उनके पोस्टर लेकर खड़े नजर आए. फैंस और सेलेब्स की बधाईयों का तांता लगा रहा.
वहीं, आज 12 अक्टूबर को अमिताभ बच्चन की स्टार बहू ऐश्वर्या राय ने अपनी बेटी आराध्या बच्चन संग अमिताभ बच्चन की एक खूबसूरत तस्वीर शेयर की है. वहीं, बीती रात अभिषेक बच्चन ने पापा अमिताभ संग एक डैशिंग फोटो शेयर कर उन्हें जन्मदिन विश किया है. इतना ही नहीं, बीती रात अमिताभ बच्चन ने भी अपने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया, जिसमें वह जलसा के बाहर आकर अपने फैंस का अभिवादन करते दिख रहे हैं.
ऐश्वर्या-अभिषेक ने क्या कहा?
ऐश ने दादा-पोती की तस्वीर को आज 12 अक्टूबर को शेयर कर लिया है, आप पर भगवान का आशीर्वाद बना रहे हैं. वहीं, अभिषेक बच्चन ने स्टार पिता अमिताभ बच्चन संग सूट-बूट में तस्वीर शेयर कर लिखा है, मेरे आदर्श, मेरे हीरो, मेरी प्रेरणा और मेरे बेस्ट फ्रेंड, पा आपको 81वां जन्मदिन मुबारक, आपको ढेर सारा प्यार और आपका हमेशा सपोर्ट रहा पापा.