दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

Big B : बेटी आराध्या संग ससुर अमिताभ बच्चन संग ऐश ने शेयर की फोटो, बिग बी ने भी फैंस का ऐसे किया धन्यवाद - Amitabh Bachchan

Big B : अमिताभ बच्चन के बर्थडे के अगले दिन यानि आज 12 अक्टूबर को ऐश्वर्या राय ने ससुर बिग बी के साथ अपनी बेटी आराध्या की तस्वीर साझा की है.

Aishwarya Rai Bachchan
अमिताभ बच्चन

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 12, 2023, 12:02 PM IST

Updated : Oct 12, 2023, 12:14 PM IST

हैदराबाद :सदी के महानायक अमिताभ बच्चन ने बीती 11 अक्टूबर को अपना 81वां जन्मदिन बेहद खास अंदाज में मनाया. इस दिन अमिताभ बच्चन के फैंस उनके बंगले जलसा का बाहर उनका इंतजार करते रहे. कई फैंस ऐसे भी जलसा पहुंचे थे, जो अमिताभ बच्चन के हमशक्ल थे. वहीं, फैंस शहंशाह के घर के बाहर उनके पोस्टर लेकर खड़े नजर आए. फैंस और सेलेब्स की बधाईयों का तांता लगा रहा.

वहीं, आज 12 अक्टूबर को अमिताभ बच्चन की स्टार बहू ऐश्वर्या राय ने अपनी बेटी आराध्या बच्चन संग अमिताभ बच्चन की एक खूबसूरत तस्वीर शेयर की है. वहीं, बीती रात अभिषेक बच्चन ने पापा अमिताभ संग एक डैशिंग फोटो शेयर कर उन्हें जन्मदिन विश किया है. इतना ही नहीं, बीती रात अमिताभ बच्चन ने भी अपने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया, जिसमें वह जलसा के बाहर आकर अपने फैंस का अभिवादन करते दिख रहे हैं.

ऐश्वर्या-अभिषेक ने क्या कहा?

ऐश ने दादा-पोती की तस्वीर को आज 12 अक्टूबर को शेयर कर लिया है, आप पर भगवान का आशीर्वाद बना रहे हैं. वहीं, अभिषेक बच्चन ने स्टार पिता अमिताभ बच्चन संग सूट-बूट में तस्वीर शेयर कर लिखा है, मेरे आदर्श, मेरे हीरो, मेरी प्रेरणा और मेरे बेस्ट फ्रेंड, पा आपको 81वां जन्मदिन मुबारक, आपको ढेर सारा प्यार और आपका हमेशा सपोर्ट रहा पापा.

बिग ने भी फैंस को कहा धन्यवाद

इधर, बीती रात अमिताभ बच्चन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट शेयर कर अपने फैंस का अभिवादन किया है. अमिताभ बच्चन ने लिखा है, इस प्यार और लगाव का कोई छोर कोई कीमत नहीं है, आपके असीमित प्यार और आभार से अभिभूत हूं.

बेटी श्वेता ने भी किया था जन्मदिन विश

इससे पहले बिग बी की बेटी और नातिन ने उन्हें जन्मदिन पर प्यार के साथ विश किया था. अमिताभ बच्चन की इकलौती बेटी श्वेता बच्चन ने अपने स्टार पापा बिग बी को उनके बर्थडे पर हर बार की तरह विश किया था. इस बार श्वेता ने पापा बिग बी के साथ अपनी खूबसूरत तस्वीरों के एक कोलाज शेयर कर विश कर लिखा था. 'पापा आपको 81वां जन्मदिन मुबारक आपके प्यार की जगह कोई नहीं ले सकता. वहीं, श्वेता की बेटी नव्या नवेली नंदा ने अपना स्टार नाना अमिताभ बच्चन संग दो खूबसूरत तस्वीरें शेयर कर उन्हें जन्मदिन की बधाई दी थी.

ये भी पढे़ं : HBD Amitabh Bachchan: अभिषेक ने पिता अमिताभ को इस अंदाज में किया बर्थडे विश, बोले-माय आयडल, माय हीरो...
Last Updated : Oct 12, 2023, 12:14 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details