दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

अल्लू अर्जुन ने वरुण तेज और लावण्या को दी शादी की बधाई, अब बीवी-बच्चों संग रोम घूम रहे 'पुष्पा' स्टार, Pics - अल्लू अर्जुन और वरुण तेज लावण्या की शादी

Varun Tej and Lavanya Wedding : पुष्पा स्टार अल्लू अर्जुन ने अपनी वाइफ स्नेहा रेड्डी के साथ मिलकर वरुण तेज और लावण्या त्रिपाठी को शादी की बधाई दी है. साथ ही शादी से एक खूबसूरत तस्वीर भी शेयर की है.

अल्लू अर्जुन
allu arjun

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 3, 2023, 11:20 AM IST

Updated : Nov 3, 2023, 12:19 PM IST

हैदराबाद :साउथ सिनेमा का स्टार कपल वरुण तेज और लावण्या त्रिपाठी को अब पति-पत्नी को टैग मिल चुका है. कपल ने बीती 1 नवंबर को इटली के टस्कनी शहर में फैमिली और खास रिश्तेदारों के बीच शादी रचाई थी. वरुण-लावण्या को फैंस और सेलेब्स की ओर से शादी की ढेरों बधाईयां मिल रही हैं. वहीं, मेगास्टार फैमिली ने भी कपल पर आशीर्वाद लुटाया है. अब अल्लू अर्जुन और उनकी पत्नी स्नेहा रेड्डी ने कपल की शादी से एक खूबसूरत तस्वीर शेयर कर उन्हें शादी की बधाई दी है. इस तस्वीर में अल्लू अर्जुन वर-वधू के बीच अपनी पूरी फैमिली संग दिख रहे हैं.

अल्लू अर्जुन और उनकी पत्नी ने वर-वधू को दिया आशीर्वाद

वर-वधु को दिया आशीर्वाद

अल्लू अर्जुन और उनकी पत्नी स्नेहा रेड्डी ने वरुण और लावण्या की शादी से खूबसूरत तस्वीर शेयर कर उन्हें आशीर्वाद दिया है. अल्लू अर्जुन ने ऑफ व्हाइट शेरवानी और उनकी पत्नी येलो रंग का लहंगा पहना हुआ है. वहीं, कपल के बच्चों के कपड़े मैचिंग के हैं. बता दें, रिश्ते में अल्लू अर्जुन एक्टर वरुण तेज के कजिन हैं. वहीं, आरआरआर स्टार राम चरण भी वरुण के कजिन हैं.

वरुण तेज के पिता नागा बाबू हैं और नागा बाबू के दो छोटे भाई मेगास्टार चिरंजीवी और पवन कल्याण हैं. नागा बाबू ने भी शादी से अपने दोनों छोटे भाईयों संग अपनी एक शानदार तस्वीर शेयर कर तीनों भाईयों के बीच का प्यार और मनमुटाव भी दुनिया के सामने रखा है. नागा बाबू ने जो तस्वीर शेयर की है, उसमें चिरंजवी और पवन कल्याण उनके साथ बैठे हुए हैं.

वरुण तेज कोनिडेला की शादी में पूरा कोनिडेला परिवार मौजूद था और वहीं, पुष्पा स्टार अल्लू अर्जुन भी इस शादी में अपने पूरे खानदान के साथ पहुंचे थे.

ये भी पढ़ें : वरुण तेज और लावण्या की शादी में पोती पर प्यार लुटाते दिखे मेगास्टार चिरंजीवी, तो अल्लू अर्जुन ने भी की अपने छोटे उस्ताद संग मस्ती, PICs
Last Updated : Nov 3, 2023, 12:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details