दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

Pushpa 2 Release Date: 'पुष्पा 2' का रिलीज डेट का एलान, इस दिन रिलीज होगी अल्लू अर्जुन की फिल्म - Allu Arjun

Pushpa 2 Release Date: अल्लू अर्जुन की 'पुष्पा 2: द रूल' का रिलीज डेट का एलान हो गया है. आइए जानते हैं कि अल्लू अर्जुन की आगामी फिल्म किस दिन सिनेमाघरों में तहलका मचाने उतरेगी...

'Pushpa 2: The Rule' release date announced
'पुष्पा 2: द रुल' रिलीज डेट अनाउंस

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 11, 2023, 5:22 PM IST

मुंबई: 'पुष्पा: द राइज' के सफलता के बाद बॉक्स ऑफिस पर 'पुष्पा 2: द रूल' के सीक्वल के साथ तैयार है. मेकर्स ने आज सोमवार को 'पुष्पा 2' के रिलीज डेट की घोषणा कर दी है. साउथ फिल्म इंडस्ट्री के स्टार अल्लू अर्जुन की आगामी फिल्म अगले साल स्वतंत्रता दिवस पर सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

दर्शकों को लंबा इंतजार करवाने के बाद मेकर्स ने आखिरकार पुष्पा-2 के रिलीज डेट का एलान कर ही दिया. मेकर्स ने सोमवार को सोशल मीडिया पर 'पुष्पा 2' के नए पोस्टर के साथ फिल्म के रिलीज डेट की घोषणा की है. यह फिल्म अगले साल 15 अगस्त को सिनेमाघरों में तहलका मचाने उतरेगी. रिलीज डेट सामने आने के बाद फैंस के बीच काफी उत्साह देखने को मिल रहा है. वहीं, सोशल मीडिया हैशटैग के साथ पुष्पा-2 ट्रेंड कर रहा है.

पुष्पा 2 का रिलीज डेट अनाउंस
अल्लू अर्जुन की आगामी फिल्म 'पुष्पा: द राइज' ने बॉक्स ऑफिस पर काफी सफल साबित हुई थी. हाल ही में हुए 69 वें राष्ट्रीय पुरस्कार में पुष्पा एक्टर अल्लू अर्जुन को बेस्ट एक्टर का अवार्ड मिला है. अल्लू अर्जुन ने अपने सोशल मीडिया पर फिल्म की शूटिंग की कई फोटो भी शेयर कर चुके हैं. 'पुष्पा 2: द रूल' दुनिया भर में 15 अगस्त 2024 को अलग-अलग भाषाओं में रिलीज होगी. इस फिल्म में अल्लू अर्जुन के साथ रश्मिका मंदाना और फहद फासिल मुख्य भूमिका में नजर आएंगे.

ये भी पढ़ें-

ABOUT THE AUTHOR

...view details