WATCH : क्या आपने देखी अल्लू अर्जुन की So Elegant.. So Beautiful.. Just looking like a wow रील, फैंस हुए क्रेजी - चिल्ड्रंस डे 2023
Allu Arjun Insta Reel : So Elegant.. So Beautiful.. Just looking like a wow का खुमार अब साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन पर भी छा गया है. अल्लू अर्जुन ने आज चिल्ड्रंस डे पर अपने बेटे संग इस ट्रेंडिंग रील को शेयर किया है.
हैदराबाद : साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन ने अपने फैंस को चिल्ड्रंस डे (Children's Day 2023) पर अपने बच्चों संग तस्वीरें शेयर कर उन्हें विश किया है. इतना ही नहीं अल्लू अर्जुन ने अपनी पत्नी स्नेहा रेड्डी संग इस खास मौके पर डैशिंग तस्वीरें शेयर की हैं. अब 'पुष्पा' स्टार ने चिल्ड्रंस डे अपने बेटे संग ट्रेंडिंग रील So Elegant, So Beautiful..Just Looking like a Wow पर रील बनाई है. अल्लू अर्जुन ने इस रील को सोशल मीडिया पर शेयर किया है. अब पुष्पा स्टार के फैंस इस वीडियो को जमकर लाइक कर रहे हैं.
फैंस को पसंद आया 'पुष्पा' स्टार का अंदाज
बता दें, अल्लू अर्जुन ने सो एलिगेंट...सो ब्यूटीफुल...जस्ट लुकिंग लाइक अ वाओ.. पर रील बनकार इस फैंस के लिए सोशल मीडिया पर छोड़ दिया है. इसी रील के कैप्शन में लिखा है, हैप्पी चिल्ड्रंस डे, हर बच्चा यूनिक है, आओ सेलिब्रेट करें, अल्लू यान..जस्ट लुकिंग लाइक अ वाओ. बता दें,अल्लू अर्जुन ने जो अपने बेटे संग वीडियो शेयर किया है, यह उनके कजिन और साउथ एक्टर वरुण तेज कोनिडेला की इटली में हुई वेडिंग फेस्टिविटीज का है. इससे पहले भी अल्लू अर्जुन इस फंक्शन से तस्वीरें शेयर कर फैंस को चिलड्रंस डे विश कर चुके हैं.
फैंस लुटा रहे प्यार
सुपरस्टार अल्लू अर्जुन के इस अंदाज पर उनके फैंस खूब प्यार लुटा रहे हैं. एक फैन लिखता है, बनी बॉयज. एक ने लिखा है, आपकी रील जस्ट लुकिंग लाइक अ वाओ. वहीं, कई फैंस ने जिन्होंने पुष्पा स्टार को चिल्ड्रंस डे विश किया है और कई ऐसे हैं जो इस वीडियो पर कमेंट छोड़ रहे हैं कि पुष्पा 2 का बेसब्री से इंतजार है. बता दें, पुष्पा 2 साल 2024 में 15 अगस्त को रिलीज होगी. इस दिन रोहित शेट्टी की फिल्म सिंघम अगेन भी रिलीज होने जा रही है.