दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

Allu Arjun Wax Statue : दुबई के मैडम तुसाद में लगेगा 'पुष्पा' अल्लू अर्जुन का वैक्स स्टैच्यू, जानें कब होगा अनावरण - अल्लू अर्जुन वैक्स फिगर

राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार विजेता तेलुगू स्टार अल्लू अर्जुन का वैक्स स्टैच्यू दुबई के मैडम तुसाद में लगेगा. वैक्स स्टैच्यू का अनावरण साल के अंत तक होगा.

sdsds
dsds

By IANS

Published : Oct 5, 2023, 10:12 PM IST

मुंबई:राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार विजेता और साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन बेहद एक्साइटेड हैं. स्टार अल्लू अर्जुन का वैक्स स्टैच्यू दुबई के मैडम तुसाद में लगेगा, जिसका अनावरण साल के अंत में होगा. अल्लू अर्जुन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, पुष्पा स्टार का माप देते हुए एक वीडियो सामने आया है, जिसमें उन्हें काला सूट पहने हुए नजर आ रहे हैं. जानकारी के अनुसार अल्लू अर्जुन का मोम का पुतला रेड जैकेट पहने नजर आएगा. यह जैकेट उन्होंने अपनी फिल्म 'अला वैकुंठपूर्मुलु' के बोर्डरूम डांस के दौरान पहनी थी.

आगे बता दें कि यह खबर मिलने पर कि उन्हें मैडम तुसाद दुबई में मोम के पुतले के लिए चुना गया है. एक्टर ने अपनी खुशी जाहिर की. इस दौरान उन्होंने कहा कि 'मैंने लॉस एंजिल्स में मैडम तुसाद का दौरा किया और उस अनुभव से मैं बेहद खुश हूं. अभिनेता ने कहा कि मुझे विश्वास नहीं हो रहा है कि अब मेरे पास एक मोम का पुतला होगा, मुझे सच में विश्वास नहीं हो रहा है. मैडम तुसाद में सेलिब्रिटी और कलाकारों के बीच एक 'सिटिंग' मीटिंग इस साल की शुरुआत में दुबई में हुई थी.

मैडम तुसाद दुबई के महाप्रबंधक सनाज कोलसरड ने कहा कि 'इसमें कोई शक नहीं कि अल्लू अर्जुन भारत के साउथ के सबसे बड़े अभिनेता में से एक हैं, उनकी अविश्वसनीय सफलता को दिखाने का इससे बेहतर तरीका क्या हो सकता है, उनके फैंस भी अपने सुपरस्टार का पुतला चाहते हैं. हमारे कलाकार अल्लू के लिए काम कर रहे हैं और हम इस वर्ष के अंत तक पुतला का अनावरण करने के लिए तैयार हैं. सुपरस्टार का पुतला ब्लूवाटर्स पर स्थित इंटरैक्टिव बॉलीवुड जोन में रखी जाएगी.

यह भी पढ़ें:Allu Arjun Wishes Wife Sneha : खूबसूरत Candid वीडियो संग 'पुष्पा' स्टार अल्लू अर्जुन ने वाइफ स्नेहा रेड्डी को विश किया बर्थडे, बोले- Sunshine...

ABOUT THE AUTHOR

...view details