हैदराबाद :साउथ सुपरस्टार और 'पुष्पा' फेम स्टार अल्लू अर्जुन इन दिनों पत्नी स्नेहा रेड्डी संग वियतनाम में वेकेशन पर हैं. यहां से कपल की तस्वीरें सामने आई हैं. इन तस्वीरों में वियतनाम के खूबसूरत शहरों के नजारे देखने को मिल रहे हैं. दरअसल, यहां से एक फोटो कोलाज का वीडियो शेयर किया गया है, जिसमें अल्लू और स्नेहा की खूबसरत तस्वीर भी सामने आई है. इस वीडियो को स्टाइलिश स्टार की पत्नी स्नेहा रेड्डी ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है. अब अल्लू अर्जुन के फैंस उनके इस वेकेशन वीडियो पर शानदार रिएक्शन देने के साथ खूब लाइक भी कर रहे हैं. यहां देखें वेकेशन से सामने आया ये खूबसूरत वीडियो.
इस खूबसूरत शहर में इन्जॉय कर रहा कपल
स्नेहा रेड्डी ने इस वीडियो को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर कर लिखा है, 'वेकेशन, सेलिब्रेशन, फैमिली, लव और इंस्टारील्स. इस वीडियो में दिख रहीं लोकेशन को सर्च करने पर वियतनाम शो हो रही है. वीडियो में खूबसूरत बीच, सी फूड और पानी के बीच खूबसूरत ब्रिज (cầu sông hàn) भी दिख रहा है जो वियतनाम के द नांग शहर में है. वहीं, कपल अपनी फैमिली और दोस्तों संग यहां वेकेशन पर पहुंचा है.