दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

HBD Chiranjeevi : अल्लू अर्जुन से जूनियर NTR समेत इन साउथ सेलेब्स ने मेगास्टार चिरंजीवी को दी जन्मदिन की बधाई - Chiranjeevi

Chiranjeevi Happy Birthday : मेगास्टार चिरंजीवी को उनके 68वें बर्थडे पर फैमिली और फैंस के साथ-साथ साउथ सेलेब्स ने भी बर्थडे विश किया है.

Chiranjeevi Happy Birthday
मेगास्टार चिरंजीवी

By

Published : Aug 22, 2023, 1:28 PM IST

Updated : Aug 22, 2023, 1:36 PM IST

हैदराबाद :साउथ फिल्म इंडस्ट्री के मेगास्टार चिरंजीवी आज 22 अगस्त को अपना 68वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं. इस खास मौके पर पूरी कोनिडेला फैमिली ने मेगास्टार को जन्मदिन की ढेरों बधाईयां दी हैं. आरआरआर स्टार राम चरण ने अपने स्टार पिता को अपनी पत्न उपासना संग बेटी कलिन कारा की ओर से बर्थडे विश किया है. इस मौके पर राम चरण और उपासना ने चिंरजीवी और उनकी पोती कलिन कारा की खूबसूरत तस्वीर साझा कर बर्थडे विश किया है.

वहीं, सोशल मीडिया पर चिरंजीवी को फैंस की बधाईयों का तांता लग चुका है. इस खास मौके पर सुपरस्टार को बर्थडे विश करने में साउथ सेलेब्स भी पीछे नहीं हैं. इस कड़ी में साउथ सिनेमा के दो सुपरस्टार अल्लू अर्जुन और जूनियर एनटीआर ने भी चिरंजीवी को बर्थडे विश किया है.

अल्लू अर्जुन और जूनियर एनटीआर के साथ-साथ साउथ के कई सितारे, जिसमें साई धर्म तेज, वरुण कोनिडेला, वेनेला किशोर, बॉबी और पवन कल्याण समेत कई स्टार्स ने बर्थडे विश किया है. वहीं, सोशल मीडिया पर चिरंजीवी के फैंस ने खूब शोर मचा रखा है.

चिरंजीवी के फैंस सोशल मीडिया पर मेगास्टार की तस्वीरें शेयर कर उन्हें खूब बधाई दे रहे हैं. इतना ही नहीं चिरंजीवी ने भी अपने बर्थडे पर फैंस के लिए खास सरप्राइज गिफ्ट किया था. चिरंजीवी ने अपने 68वें बर्थडे पर अपनी अनटाइल 157वीं फिल्म का एलान किया है, जिसका अब फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.

ये भी पढे़ं : HBD Chiranjeevi : राम चरण ने पत्नी संग पिता को बेटी की ओर से विश किया बर्थडे, दिल जीत लेगी दादा-पोती की ये Adorable फोटो
Last Updated : Aug 22, 2023, 1:36 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details