दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

Wedding Reception: बॉलीवुड के बड़े प्रोड्यूसर के वेडिंग रिसेप्शन में 'पुष्पा' स्टार अल्लू अर्जुन-ऋतिक रोशन मिले गले, देखते रह गए आमिर खान - वेडिंग रिसेप्शन

Madhu Mantena and Ira Trivedi Wedding Reception : प्रोड्यूसर मधु मंटेना और इरा त्रिवेदी के वेडिंग रिसेप्शन में ऋतिक रोशन और अल्लू अर्जुन की मुलाकात हुई. यहां अल्लू ने ऋतिक रोशन को गले लगाया.

Wedding Reception
प्रोड्यूसर मधु मंटेना

By

Published : Jun 12, 2023, 10:10 AM IST

Updated : Jun 12, 2023, 10:46 AM IST

मुंबई :बॉलीवुड प्रोड्यूसर मधु मंटेना ने 48 साल की उम्र में दूसरी शादी रचाई है. मधु ने 39 साल की योगा टीचर इरा त्रिवेदी से शादी की है. कपल की शादी और वेडिंग रिसेप्शन में सितारों का मेला लगा और बॉलीवुड के तमाम एक्टर ने शादी और वेडिंग रिसेप्शन में शिरकत की. वहीं, इस मधु और इरा के वेडिंग रिसेप्शन में ऋतिक रोशन अपनी गर्लफ्रेंड सबा आजाद संग पहुंचे थे और वहीं इस पार्टी में साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन ने भी फुल स्टइलिश लुक में एट्री की थी. इवेंट में अल्लू और ऋतिक को एक साथ देखा गया और दोनों ने एक-दूजे को गले लगाया. इन दोनों स्टार के बीच सुपरस्टार आमिर खान भी खड़े नजर आए.

बता दें, वेडिंग रिसेप्शन की महफिल में एक मौका ऐसा भी आया जब बॉलीवुड के ऋतिक रोशन और साउथ फिल्म इंडस्ट्री के अल्लू अर्जुन जैसे दो सुपरस्टार ने एक-दूजे को स्वागत किया और प्यार से गले भी लगाया. दोनों स्टार के इस जेस्चर से पता चलता है कि दोनों में अपनी पॉपुलैरिटी का कोई घमंड नहीं है और दोनों ने ही साबित कर दिया कि प्यार और सम्मान से बड़ी कोई चीज नहीं होती.

वहीं, जब अल्लू अर्जुन और ऋतिक रोशन गले मिल रहे थे तो उनके बीच आमिर खान भी सफेद कुर्ता पायजामा पहने खड़े थे. बता दें, मधु मंटेना और इरा त्रिवेदी के वेडिंग रिसेप्शन में बॉलीवुड के तमाम एक्टर ने शिरकत की थी.

वहीं, ऋतिक रोशन बेहिचक अपनी गर्लफ्रेंड सबा आजाद को यहां लेकर पहुंचे थे और वहीं, आमिर खान अपने बेटे जुनैद खान संग पार्टी में दिखे. वहीं, अल्लू अर्जुन यहां अकेले नजर आए.

ये भी पढे़ं : Madhu Mantena Reception : गर्लफ्रेंड सबा संग ऋतिक रोशन, बेटे जुनैद के साथ आमिर खान, साउथ एक्टर अल्लू अर्जुन समेत दिखे ये स्टार्स
Last Updated : Jun 12, 2023, 10:46 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details