हैदराबाद :साउथ फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार अल्लू अर्जुन अपनी फिल्मों से धमाका करते ही हैं और सोशल मीडिया पर भी अपने फैंस से समय-समय पर आकर जुड़ते भी हैं. अल्लू अर्जुन सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाले स्टार्स में से एक हैं. अब अल्लू अर्जुन ने सोशल मीडिया पर रहते एक नया रिकॉर्ड कायम किया है. हाल ही में मेटा के मालिक मार्क जुकरबर्ग ने हाल ही में एक नए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'थ्रेड्स' को लॉन्च किया था. इस प्लेटफॉर्म के लॉन्च होते ही भारत में आम लोग और सेलेब्स ने एकाएक अपने अकाउंट बना लिए थे और अभी भी यह सिलसिला जारी है.
इधर साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन भी मेटा थ्रेड्स पर अपना अकाउंट बना चुके हैं. अब अल्लू अर्जुन भारत के पहले ऐसे स्टार बन गए हैं, जिनके थ्रेड्स पर एक मिलियन फॉलोअर्स हो चुके हैं. यानि अल्लू अर्जुन के नाम थ्रेड्स पर सबसे पहले एक मिलियन फॉलोअर्स जुटाने का रिकॉर्ड दर्ज हो गया है. बता दें, अल्लू अर्जुन ने थ्रेड्स पर अपनी एक मोनोक्रॉम तस्वीर शेयर की हुई है, जिस पर लाइक्स के ढेर लग चुके हैं.
सोशल मीडिया पर अल्लू अर्जुन के 50 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स