हैदराबाद :टॉलीवुड सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की फैन फॉलोइंग की कमी नहीं है. फिल्म 'पुष्पा- द राइज' के बाद अल्लू अर्जुन वर्ल्डवाइड स्टार बन गये हैं. वैसे अल्लू की हिट फिल्मों की लिस्ट लंबी है. अपने प्रोफेशन से अलग वह लोगों की मदद करने में भी पीछे नहीं रहते हैं. अब अल्लू अर्जुन को लेकर ताजा अपडेट यह आई है कि उन्होंने अपने एक बीमार फैन की मदद को हाथ आगे बढ़ाया है. अल्लू के एक फैनपेज ने यह जानकारी सोशल मीडिया पर साझा की है.
अल्लू अर्जुन के फैन किया पोस्ट
गौरतलब है कि अल्लू अर्जुन के एक फैन को उनके पिता के इलाज के लिए पैसों की जरूरत थी. ऐसे में जब अल्लू को इस बारे में पता चला तो वह मदद के लिए तुरंत आग आए. ट्रेंड्स अल्लू अर्जुन नामक एक ट्विटर अकाउंट पर यह जानकारी शेयर की गई है. इस ट्वीट के कैप्शन में लिखा है, 'Co AA फैन की समस्या जानने के बाद डेमी-गॉड अल्लू अर्जुन ने अपनी टीम के साथ उनके परिवार के लिए हर संभव मदद की. लव यू फॉरएवर अन्ना (एसआईसी)'.
अल्लू के काम से खुश हुए फैंस